मोतिहारी:सरकार ने जमीन के निबंधन को पेपरलेस करने का निर्णय लिया है. सरकार के इस निर्णय से जमीन निबंधन प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेज नवीसों के रोजगार पर खतरा मंडराने लगा है. बेरोजगार होने की आशंका में दस्तावेज नवीस संघ ने सरकार के निर्णय के विरोध में संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद अमजद के अध्यक्षता में काला बिल्ला लगाकर कार्य किया.
काला बिल्ला लगाकर काम: दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष मोहम्मद अमजद ने बताया कि सरकार के पेपरलेश निबंधन के विरोध में हमलोग काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं. पेपरलेश प्रक्रिया में सरकार दस्तावेज नवीसों की स्थिति स्पष्ट करे. संघ के सचिव अशोक कुमार ने बताया कि पेपरलेश निबंधन से दस्तावेज नवीस संघ को काफी परेशानी होगी.
"हमलोग सरकार के पेपरलेश निबंधन के निर्णय का विरोध करने के लिए काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं. सरकार अगर पेपरलेश निबंधन के निर्णय को वापस नहीं लेती है तो हमलोग महासंघ के निर्णय पर आगे आंदोलन करेंगे."-मोहम्मद अमजद, नवीस संघ के अध्यक्ष