बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में पेपरलेश निबंधन का विरोध, दस्तावेज लेखक को बेरोजगारी का डर - PAPERLESS REGISTRATION

बिहार सरकार पेपरलेश निबंधन की तैयारी कर रही है. इसी बीच मोतिहारी में इसका विरोध भी शुरू हो गया है.

Protest Against Paperless Registration
मोतिहारी में पेपरलेश निबंधन का विरोध (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 4, 2025, 2:11 PM IST

मोतिहारी:सरकार ने जमीन के निबंधन को पेपरलेस करने का निर्णय लिया है. सरकार के इस निर्णय से जमीन निबंधन प्रक्रिया से जुड़े दस्तावेज नवीसों के रोजगार पर खतरा मंडराने लगा है. बेरोजगार होने की आशंका में दस्तावेज नवीस संघ ने सरकार के निर्णय के विरोध में संगठन के अध्यक्ष मोहम्मद अमजद के अध्यक्षता में काला बिल्ला लगाकर कार्य किया.

काला बिल्ला लगाकर काम: दस्तावेज नवीस संघ के अध्यक्ष मोहम्मद अमजद ने बताया कि सरकार के पेपरलेश निबंधन के विरोध में हमलोग काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं. पेपरलेश प्रक्रिया में सरकार दस्तावेज नवीसों की स्थिति स्पष्ट करे. संघ के सचिव अशोक कुमार ने बताया कि पेपरलेश निबंधन से दस्तावेज नवीस संघ को काफी परेशानी होगी.

"हमलोग सरकार के पेपरलेश निबंधन के निर्णय का विरोध करने के लिए काला बिल्ला लगाकर काम कर रहे हैं. सरकार अगर पेपरलेश निबंधन के निर्णय को वापस नहीं लेती है तो हमलोग महासंघ के निर्णय पर आगे आंदोलन करेंगे."-मोहम्मद अमजद, नवीस संघ के अध्यक्ष

पदाधिकारी ने क्या कहा?: दस्तावेज नवीस संघ के आन्दोलन को लेकर जिला निबंधन पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि सरकार कब से पेपरलेश निबंधन शुरू करेगी, इस संबंध में सरकार के तरफ से ऐसा कोई पत्र नहीं मिला है. लेकिन कातिब संघ के अध्यक्ष के तरफ से एक ज्ञापन दिया गया था जिसमें इस बात का जिक्र है कि सरकार द्वारा पेपरलेश निबंधन की व्यवस्था करने से वे लोग बेरोजगार हो जायेंगे.

"सरकार अभी तैयारी कर रही है. ऐसा कोई निर्देश सरकार के स्तर से नहीं आया है. संघ की ओर से ज्ञापन दिया गया है." -संजय कुमार, जिला निबंधन पदाधिकारी

यह भी पढ़ें:अब आप घर बैठे करा सकेंगे जमीन की रजिस्ट्री, ATM की तरह मशीन से मिलेंगे ई-स्टांप

ABOUT THE AUTHOR

...view details