दुमका : जिलेवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग बुधवार को उस समय पूरी हो गयी, जब दुमका से पटना सीधी ट्रेन को हरी झंडी दिखायी गयी. इस मौके पर दुमका सांसद सुनील सोरेन, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, दुमका विधायक बसंत सोरेन समेत कई रेलवे अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान सांसद सुनील सोरेन को कुछ लोगों के विरोध का सामना भी करना पड़ा. ये वे लोग थे जो स्टेशन के आसपास रहते हैं, वे कोयला रैक प्वाइंट को दुमका स्टेशन से हटाने की मांग कर रहे थे.
क्या है पूरा मामला?:बुधवार को दुमका स्टेशन से दुमका पटना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. इस मौके पर दुमका सांसद सुनील सोरेन, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, दुमका विधायक बसंत सोरेन समेत रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे. कार्यक्रम के दौरान जब स्थानीय सांसद सुनील सोरेन मंच पर बैठे थे, तभी रेलवे स्टेशन के पास रहने वाले लोग नारेबाजी करते हुए वहां पहुंच गये. वे दुमका स्टेशन से कोयला रैक प्वाइंट हटाने की मांग कर रहे थे.
लोगों ने कहा कि यहां कोयला डंपिंग और ट्रांसपोर्टेशन से हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है. हम सभी इसके लिए लगातार आवाज उठा रहे हैं लेकिन इसमें हमें स्थानीय सांसद का सहयोग नहीं मिल पा रहा है. लोगों ने सुनील सोरेन के खिलाफ नारे लगाये.
सांसद ने समाधान का दिया आश्वासन:इस मौके पर दुमका सांसद सुनील सोरेन ने कहा कि आज बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है, जब दुमका के लोग रेल के माध्यम से सीधे बिहार की राजधानी पटना से जुड़ गये हैं. सांसद ने कहा कि जनता की मांग पर मैंने काफी प्रयास किये. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद. उन्होंने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में 15 ट्रेनें दुमका लोकसभा क्षेत्र में लाया है. इसके अलावा कई नई रेलवे परियोजनाओं पर भी काम चल रहा है. जिसमें मुख्य रूप से दुमका-पाकुड़, दुमका-जामताड़ा शामिल है.