गढ़वाः आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक, गढ़वा एवं अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, दलबल के साथ पलामू जोन के सबजोनल कमांडर नक्सली राजू भुईयां के घर पहुंचे. जहां उसकी माता और पत्नी से मिलकर राजू को सरेंडर कराने की अपील की.
पुलिस अधीक्षक और अवर पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस टीम डंडई थाना क्षेत्र के ग्राम लवाही कला स्थित 2 लाख के इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर राजू भुईयां (पिता स्वर्गीय छोटेलाल भुईयां) के घर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने राजू की पत्नी और माता से वार्ता की और झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति की जानकारी दी. राजू भुईयां की पत्नी और मां से अपील की गई कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे आत्मसमर्पण नीति के तहत उसे पुलिस के समक्ष सरेंडर कराएं.
मां ने कहा जरूर राजू को सरेंडर कराऊंगी
भाकपा माओवादी सबजोनल कमांडर राजू भुइयां की मां ने बताया कि राजू पिछले पांच वर्षों से घर निकला हुआ है, मैं मां हूं और मां कभी नहीं चाहती कि उसका बेटा गलत राह पर चले. हमारी पूरी कोशिश रही है कि वो आत्मसमर्पण कर दे. मैने को उसकी शादी भी करा दी ताकि अपनी पत्नी की वजह से भी आत्मसमर्पण कर दे.
एसपी ने कहा मां और पत्नी से हुई है बात
गढ़वा एसपी दीपक पांडेय ने कहा कि राजू भुईयां की मां और पत्नी से बात हुई है और उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि राजू भुईयां को आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित करेंगे तथा निकट भविष्य में सरेंडर कराएंगे. पुलिस अधीक्षक द्वारा राजू की मां और पत्नी को आत्मसमर्पण नीति के लाभ के बारे में भी बताया गया. साथ ही उन्हें किसी चीज की आवश्यकता या समस्या हो तो इस संबंध में भी जानकारी ली गई. उनकी आवश्यकताओं को पूर्ण करने और समस्याओं का निदान करने का आश्वासन एसपी की ओर से दिया गया.
राजू भुईयां पर दर्ज हैं कई मामले
एसपी दीपक पांडेय ने बताया कि राजू भुईयां लातेहार में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी सबजोनल कमांडर है. जिसके ऊपर पलामू, लातेहार और गढ़वा जिले में कई मामले दर्ज हैं. सरकार की ओर से उसके ऊपर 2 लाख का इनाम भी रखा गया है. प्रशासन का यह प्रयास रहेगा कि राजू सरेंडर करके आत्मसमर्पण नीति का लाभ लेकर समाज की मुख्यधार में शामिल हो जाए.
इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में 10 लाख के इनामी साहेब के घर पहुंचे पुलिस अधिकारी, समझायी सरेंडर पॉलिसी