ETV Bharat / state

इनामी नक्सली के घर पहुंचे गढ़वा एसपी, परिजनों से मिलकर की सरेंडर कराने की अपील - NAXALITES IN JHARKHAND

गढ़वा में एसपी ने नक्सली राजू भुईयां के परिजन से मिले और उनसे राजू के सरेंडर कराने की अपील की.

SP met family of Naxalite Raju Bhuiyan and appealed to him to surrender In Garhwa
नक्सली के परिजनों से गढ़वा एसपी की मुलाकात, घर का जायजा लेते एसपी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 20, 2025, 9:21 PM IST

गढ़वाः आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक, गढ़वा एवं अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, दलबल के साथ पलामू जोन के सबजोनल कमांडर नक्सली राजू भुईयां के घर पहुंचे. जहां उसकी माता और पत्नी से मिलकर राजू को सरेंडर कराने की अपील की.

पुलिस अधीक्षक और अवर पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस टीम डंडई थाना क्षेत्र के ग्राम लवाही कला स्थित 2 लाख के इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर राजू भुईयां (पिता स्वर्गीय छोटेलाल भुईयां) के घर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने राजू की पत्नी और माता से वार्ता की और झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति की जानकारी दी. राजू भुईयां की पत्नी और मां से अपील की गई कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे आत्मसमर्पण नीति के तहत उसे पुलिस के समक्ष सरेंडर कराएं.

जानकारी देते गढ़वा एसपी और नक्सली के परिजन (ETV Bharat)

मां ने कहा जरूर राजू को सरेंडर कराऊंगी

भाकपा माओवादी सबजोनल कमांडर राजू भुइयां की मां ने बताया कि राजू पिछले पांच वर्षों से घर निकला हुआ है, मैं मां हूं और मां कभी नहीं चाहती कि उसका बेटा गलत राह पर चले. हमारी पूरी कोशिश रही है कि वो आत्मसमर्पण कर दे. मैने को उसकी शादी भी करा दी ताकि अपनी पत्नी की वजह से भी आत्मसमर्पण कर दे.

एसपी ने कहा मां और पत्नी से हुई है बात

गढ़वा एसपी दीपक पांडेय ने कहा कि राजू भुईयां की मां और पत्नी से बात हुई है और उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि राजू भुईयां को आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित करेंगे तथा निकट भविष्य में सरेंडर कराएंगे. पुलिस अधीक्षक द्वारा राजू की मां और पत्नी को आत्मसमर्पण नीति के लाभ के बारे में भी बताया गया. साथ ही उन्हें किसी चीज की आवश्यकता या समस्या हो तो इस संबंध में भी जानकारी ली गई. उनकी आवश्यकताओं को पूर्ण करने और समस्याओं का निदान करने का आश्वासन एसपी की ओर से दिया गया.

राजू भुईयां पर दर्ज हैं कई मामले

एसपी दीपक पांडेय ने बताया कि राजू भुईयां लातेहार में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी सबजोनल कमांडर है. जिसके ऊपर पलामू, लातेहार और गढ़वा जिले में कई मामले दर्ज हैं. सरकार की ओर से उसके ऊपर 2 लाख का इनाम भी रखा गया है. प्रशासन का यह प्रयास रहेगा कि राजू सरेंडर करके आत्मसमर्पण नीति का लाभ लेकर समाज की मुख्यधार में शामिल हो जाए.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में 10 लाख के इनामी साहेब के घर पहुंचे पुलिस अधिकारी, समझायी सरेंडर पॉलिसी

इसे भी पढ़ें- ढोल-नगाड़े बजाते पीएलएफआई सबजोनल कमांडर लंबू के घर पहुंची पुलिस, पोस्टर चस्पाकर की सरेंडर की अपील - PLFI sub zonal commander Lambu

इसे भी पढ़ें- पलामू कारोबारी हत्याकांड में पांच आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण, रिमांड पर लेने की पुलिस कर रही कोशिश - Five accused surrender in Palamu

गढ़वाः आज सोमवार को पुलिस अधीक्षक, गढ़वा एवं अपर पुलिस अधीक्षक अभियान, दलबल के साथ पलामू जोन के सबजोनल कमांडर नक्सली राजू भुईयां के घर पहुंचे. जहां उसकी माता और पत्नी से मिलकर राजू को सरेंडर कराने की अपील की.

पुलिस अधीक्षक और अवर पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस टीम डंडई थाना क्षेत्र के ग्राम लवाही कला स्थित 2 लाख के इनामी भाकपा माओवादी सब जोनल कमांडर राजू भुईयां (पिता स्वर्गीय छोटेलाल भुईयां) के घर पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने राजू की पत्नी और माता से वार्ता की और झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण नीति की जानकारी दी. राजू भुईयां की पत्नी और मां से अपील की गई कि सरकार के द्वारा चलाए जा रहे आत्मसमर्पण नीति के तहत उसे पुलिस के समक्ष सरेंडर कराएं.

जानकारी देते गढ़वा एसपी और नक्सली के परिजन (ETV Bharat)

मां ने कहा जरूर राजू को सरेंडर कराऊंगी

भाकपा माओवादी सबजोनल कमांडर राजू भुइयां की मां ने बताया कि राजू पिछले पांच वर्षों से घर निकला हुआ है, मैं मां हूं और मां कभी नहीं चाहती कि उसका बेटा गलत राह पर चले. हमारी पूरी कोशिश रही है कि वो आत्मसमर्पण कर दे. मैने को उसकी शादी भी करा दी ताकि अपनी पत्नी की वजह से भी आत्मसमर्पण कर दे.

एसपी ने कहा मां और पत्नी से हुई है बात

गढ़वा एसपी दीपक पांडेय ने कहा कि राजू भुईयां की मां और पत्नी से बात हुई है और उनके द्वारा आश्वासन दिया गया कि राजू भुईयां को आत्मसमर्पण करने के लिए प्रेरित करेंगे तथा निकट भविष्य में सरेंडर कराएंगे. पुलिस अधीक्षक द्वारा राजू की मां और पत्नी को आत्मसमर्पण नीति के लाभ के बारे में भी बताया गया. साथ ही उन्हें किसी चीज की आवश्यकता या समस्या हो तो इस संबंध में भी जानकारी ली गई. उनकी आवश्यकताओं को पूर्ण करने और समस्याओं का निदान करने का आश्वासन एसपी की ओर से दिया गया.

राजू भुईयां पर दर्ज हैं कई मामले

एसपी दीपक पांडेय ने बताया कि राजू भुईयां लातेहार में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी सबजोनल कमांडर है. जिसके ऊपर पलामू, लातेहार और गढ़वा जिले में कई मामले दर्ज हैं. सरकार की ओर से उसके ऊपर 2 लाख का इनाम भी रखा गया है. प्रशासन का यह प्रयास रहेगा कि राजू सरेंडर करके आत्मसमर्पण नीति का लाभ लेकर समाज की मुख्यधार में शामिल हो जाए.

इसे भी पढ़ें- गिरिडीह में 10 लाख के इनामी साहेब के घर पहुंचे पुलिस अधिकारी, समझायी सरेंडर पॉलिसी

इसे भी पढ़ें- ढोल-नगाड़े बजाते पीएलएफआई सबजोनल कमांडर लंबू के घर पहुंची पुलिस, पोस्टर चस्पाकर की सरेंडर की अपील - PLFI sub zonal commander Lambu

इसे भी पढ़ें- पलामू कारोबारी हत्याकांड में पांच आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण, रिमांड पर लेने की पुलिस कर रही कोशिश - Five accused surrender in Palamu

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.