चमोली: चारधाम यात्रा को लेकर सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है. तमाम विभागों की तैयारियों की भी सरकार मॉनिटरिंग कर रही है. चारधाम यात्रा में व्यवस्थाएं बनाने के लिए इस बार सरकार ने यात्रियों की संख्या को सीमित किया है. जिसका अब विरोध होना शुरू हो गया है. बदरीनाथ होटल एसोसिएशन ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल गिया है. इसे लेकर बदरीनाथ होटल एसोसिएशन ने सीएम धामी को ज्ञापन भेजा है.
बदरीनाथ होटल एसोसिएशन का कहना है बदरीनाथ धाम में एक दिन में 25000 श्रद्धालु रुक सकते हैं. इसके बाद भी सरकार के 18000 तीर्थ यात्रियों के पंजीकरण की बात कर रही है. बदरीनाथ होटल एसोसिएशन ने धाम में आंतरिक सड़क को यात्रा से पहले सुचारु करने की मांग की है. साथ ही 5 मई तक बिजली , पानी की व्यवस्थाएं चाक चौबंद करने की मांग भी बदरीनाथ होटल एसोसिएशन ने की है.
बदरीनाथ होटल एसोसिएशन ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजते हुए कहा अगर सरकार ने अपना निर्णय वापस नहीं लिया तो 12 मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के दिन बदरीनाथ बंद का आह्वान किया जाएगा. बदरीनाथ होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहरा ने बताया तीर्थ यात्रियों का पंजीकरण करना जरूरी ,है लेकिन यात्रियों की संख्या सीमित नहीं की जानी चाहिए.