उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में प्रदर्शन, अखिल भारत हिंदू महासभा ने PM MODI से सुरक्षा की मांग की - Protest in lucknow - PROTEST IN LUCKNOW

राजधानी लखनऊ में अखिल भारत हिंदू महासभा ने बुधवार की शाम (Protest in lucknow) जीपीओ पर धरना-प्रदर्शन किया. महासभा ने सरकार से बांग्लादेश में हिंदू समुदाय की सुरक्षा की मांग की.

अखिल भारत हिंदू महासभा ने किया प्रदर्शन
अखिल भारत हिंदू महासभा ने किया प्रदर्शन (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 10:43 AM IST

लखनऊ :बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से बुधवार की शाम हजरतगंज स्थित जीपीओ पर धरना-प्रदर्शन किया गया. महासभा ने पीएम नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश में हो रहे जुल्म को रुकवाने व सुरक्षा की मांग की. महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ऋषि त्रिवेदी ने बताया कि निश्चित तौर पर हमारा संगठन उत्तर प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन कर रहा है. हमने जीपीओ पर भी धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से मांग है कि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा व फैली हिंसा को रोकने के हर संभव प्रयास किए जाएं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार इस दिशा में सख्त कदम उठाए.

बीते रविवार को हुई थी भारी हिंसा और आगजनी :जानकारी के मुताबिक, बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में कोटा व्यवस्था के खिलाफ असहयोग आंदोलन के पहले दिन बीते रविवार को भारी हिंसा और आगजनी हुई थी. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ आवामी लीग पार्टी के समर्थकों के बीच भीषण झड़पें हुईं. जिनमें 14 पुलिसकर्मियों समेत 90 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों अन्य घायल हो गए थे.

बांग्लादेश के अखबार डेली पोस्ट के अुनसार, बीते सोमवार को कम से कम 27 जिलों में हिंदुओं के घरों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर भीड़ ने हमला किया था. डेली पोस्ट के अुनसार, लालमोनिरहाट सदर उपजिला में, भीड़ ने बीती सोमवार शाम तेलीपारा गांव में लालमोनिरहाट पूजा उद्योग परिषद के सचिव के घर में तोड़फोड़ और लूटपाट की थी. इसके अलावा थाना रोड पर जिले के पूजा उद्योग परिषद के नगरपालिका सदस्य की एक कंप्यूटर दुकान में भी तोड़फोड़ और लूटपाट की गई थी. वहीं डेली पोस्ट के अुनसार, जिले के कालीगंज उपजिला के चंद्रपुर गांव में चार हिंदू परिवारों के घरों में तोड़फोड़ और लूटपाट की गई थी.

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश : राष्ट्रपति ने संसद किया भंग, जगह-जगह पर हिंसा जारी - bangladesh coup

यह भी पढ़ें : बांग्लादेश में फिर भड़की हिंसा, एक दिन में 91 की मौत, देश में कर्फ्यू, सोशल मीडिया बंद - Violence in Bangladesh

ABOUT THE AUTHOR

...view details