दुर्ग/धमतरी/गरियाबंद/जांजगीर चांपा/मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का विरोध पूरे छत्तीसगढ़ में हो रहा है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बाद एनएसयूआई ने रविवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया है. कार्यकर्ताओं ने रविवार को जेल भरो आंदोलन किया. इस दौरान कई क्षेत्रों में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.
धमतरी में NSUI का उग्र प्रदर्शन:बलौदाबाजार आगजनी मामले में विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में कांग्रेस के बाद अब एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारी खुद की गिरफ्तारी के लिए जेल की तरफ बढ़ रहे थे. प्ररदर्शनकरियो को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया. इस बीच पुलिस के साथ प्रदर्शनकारियों की धक्का मुक्की हुई. आखिर में कुल 63 लोगो ने अपनी गिरफ्तारी दी.
"धमतरी में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में रविवार को जेल भरो आंदोलन किया. बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए रैली के माध्यम से जिला जेल के लिए निकले, लेकिन पुलिस ने रास्ते में ही बेरिकेड्स लगाकर रोक लिया. राज्य सरकार द्वेष भावना से विधायक देवेंद्र यादव और अन्य समर्थित कांग्रेसियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है." -राजा देवांगन, जिलाध्यक्ष, एनएसयूआई
दुर्ग में विधायक की गिरफ्तारी का विरोध:10 जून को हुई बलौदाबाजार आगजनी मामले में विधायक देवेन्द्र यादव की गिरफ्तारी का लगातार कांगेस विरोध कर रही है. रविवार को विधायक की गिरफ्तारी के विरोध में यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जेल भरो आंदोलन किया है. 500 से ज्यादा यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता सेक्टर 6 स्थित भिलाई नगर थाने पहुंचे. उन्होंने प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विधायक देवेंद्र यादव के पक्ष में ढाई सौ से ज्यादा यूथ कांग्रेस और एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने अपनी गिरफ्तारियां दी
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं में रोष:इस बारे में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं का कहना है, "पुलिस को बलौदाबाजार हिंसा में देवेंद्र यादव के खिलाफ कोई भी सबूत मिला है तो उसे बताना और दिखाना चाहिए, लेकिन पुलिस ने बिना सबूत बताए ही भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को जेल में बंद कर दिया है, जो कि अन्याय है."
"एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने एक दिन पहले ही जेल भरो आंदोलन की सूचना दे दी थी. रैली के माध्यम से सैंकड़ों कार्यकर्ता थाने पहुंचे और गिरफ्तारी दी."- सुखनंदन राठौर, एडिशनल एसपी दुर्ग
गरियाबंद में एनएसयूआई का जेल भरो आंदोलन:गरियाबंद में भारी बारिश के बीच युवा कांग्रेसियों ने देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में जेल भरो आंदोलन किया. सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता कांग्रेस भवन से नारे लगाते हुए निकले. तिरंगा चौक के पहले पुलिस ने बैरिकेटिंग की थी. यहां कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का मुक्की हुई. इस बीच कार्यकर्ता बैरिकेड पर चढ़ गए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने विरोध के दौरान जमकर नारेबाजी की. साथ ही विधायक के रिहाई की मांग की है.