उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मूसलाधार बारिश के बाद सुसुवा नदी का रौद्र रूप, सुरक्षा दीवार टूटी, खेतों तक पहुंचा पानी - Susuwa river in spate in Doiwala

Susuwa river in spate in Dehradun दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से सुसुवा नदी में तेज बहाव से पानी आया जिससे किसानों के खेतों को बचाने वाली सुरक्षा दीवार भी पानी की भेंट चढ़ गई. किसानों के आगे खेतों को बचाने की चिंता सताने लगी है.

Susuwa river in spate in Dehradun
मूसलाधार बारिश के बाद सुसुवा नदी का रौद्र रूप (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 30, 2024, 3:12 PM IST

Updated : Jul 30, 2024, 4:15 PM IST

मूसलाधार बारिश के बाद सुसुवा नदी का रौद्र रूप (VIDEO- ETV Bharat)

डोईवालाः देहरादून जिले से सटे ऊपरी इलाकों में पिछले दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई नदियां उफान पर बह रही हैं. डोईवाला से बहने वाली सुसुवा नदी ने भी रौध्र रूप ले रखा है. मंगलवार को नदी की विकराल लहरों के आगे नदी किनारे बनी सुरक्षा दीवार भी टिक नहीं पाई. जबकि सिंचाई नहर भी बह गई. सबसे ज्यादा नुकसान किसनों को फसलों के बर्बादी के रूप में हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक, डोईवाला के बड़ोवाला क्षेत्र से बहने वाली सुसुवा नदी मंगलवार को अपने विकराल रूप में बह रही है. मूसलाधार बारिश के कारण नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है. वहीं, नदी के पानी से किसानों के खेतों को बचाने के लिए बनाई सुरक्षा दीवार भी बह गई है. इससे नदी का पानी किसानों के खेतों में खड़ी फसल तक पहुंच रहा है. इससे अब खेत कटने के कगार पर आ गए हैं. वहीं किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से खेतों को बचाने के लिए सुरक्षा के उपाय करने की मांग की है.

किसान गौरव चौधरी का कहना है कि बड़ोवाला क्षेत्र में जो सुरक्षा दीवार खेतों को बचाने के लिए लगाई गई थी, वह दीवार पानी की भेंट चढ़ गई है. सिंचाई की नहर भी क्षतिग्रस्त हो गई है. इससे किसानों के आगे खेतों को बचाने का संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने विभाग से जल्द से जल्द सुरक्षा के उपाय करने की मांग की है.

वहीं सिंचाई विभाग के अधिकारी योगेश्वर देवरानी का कहना है कि मौके पर टीम को भेजा गया है. जो भी सुरक्षा के उपाय संभव होंगे, वह किए जा रहे हैं. किसानों की फसलों और खेतों को आगामी समय में कोई नुकसान ना हो, उसके लिए भी उपाय किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड के इन जिलों में झमाझम होगी बारिश, अलर्ट जारी

Last Updated : Jul 30, 2024, 4:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details