राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मारवाड़ में भाजपा के लिए अब कंगना मांगेंगी समर्थन, यहां जानिए पूरा कार्यक्रम - Kangana Road show in Marwar - KANGANA ROAD SHOW IN MARWAR

हिमाचल के मंडी से भाजपा उम्मीदवार कंगना राणावत का मारवाड़ में रोड शो के जरिए पार्टी प्रत्याशी के लिए वोट मांगने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. इसके मुताबिक कंगना 23 और 24 अप्रैल को मारवाड़ में रोड शो में शिरकत करेंगी.

Kangana Road show in Marwar
कंगना राणावत का मारवाड़ में रोड शो

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 21, 2024, 7:26 PM IST

जोधपुर.मारवाड़ में भाजपा के उम्मीदवारों के लिए पीएम मोदी सहित कई नेताओं के दौरे हो रहे हैं. अब फिल्म अभिनेत्री एवं भाजपा के टिकट पर हिमाचल के मंडी से उम्मीदवार कंगना राणावत का मारवाड़ में भाजपा के लिए समर्थन मांगने का कार्यक्रम प्रस्तावित है. कार्यक्रम अनुसार, 23 व 24 अप्रैल को कंगना मारवाड़ में भाजपा के रोड शो में शामिल होंगी.

23 अप्रेल को कंगना जोधपुर पहुंचेगी और यहां से पाली जाएंगी. भाजपा प्रत्याशी पीपी चौधरी के लिए पाली शहर में रोड शो करेंगी. उसके बाद शाम को जोधपुर आएंगी. यहां पर शाम 7 बजे से कंगना का रोड शो शुरू होगा. जो करीब दो घंटे तक चलेगा. प्रदेश भाजपा ने इसके लिए अलग-अलग पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी है. जोधपुर जिलाध्यक्ष देवेंद्र सालेचा ने बताया कि कंगना राणावत का रात्रि विश्राम जोधपुर में ही होगा.

पढ़ें:कंगना पर अपमानजनक पोस्ट पर NCW ने लिया संज्ञान, चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग - NCW Seeks Action On Shrinate

पीएम की सभा अभी तय नहीं, राजनाथ आएंगे: जोधपुर लोकसभा के लिए पीएम नरेंद्र मोदी की सभा अभी तक तय नहीं हुई है. पहले 23 को देचू में उनकी सभा को लेकर प्रशासन व पुलिस सक्रिय हुई थी. लेकिन अभी तक इसको लेकर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. भाजपा सूत्रों का कहना है कि पीएम के नहीं आने पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को जोधपुर बुलाने की तैयारी चल रही है.

पढ़ें:भाजपा की पांचवीं लिस्ट : वीके सिंह, अश्विनी चौबे और वरुण गांधी का कटा टिकट, प्रधान, मेनका और कंगना को बनाया उम्मीदवार - BJP Releases Fifth List

बाड़मेर में करेंगी दो रोड शो: 24 अप्रैल को कंगना राणावत बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा के लिए दो रोड शो करेंगी. पहला रोड शो सुबह 11 बजे जैसलमेर के हनुमान चौराहा से गढीसर चौराहा तक होगा. दूसरा रोड शो दोपहर सवा बारह बजे बाड़मेर के विवेकानंद सर्किल से गांधी चौक तक होगा. इसके बाद वह बाड़मेर से ही दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी. बाड़मेर लोकसभा के लिए फिल्म अभिनेता सन्नी देओल व रेसलर खली का आना भी प्रस्तावित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details