कोटा.शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में हत्या का मामला सामने आया है. मृतक पेशे से प्रोपर्टी डीलर था. वह रात को अपने खेत पर गया था. वहीं मृत मिला. परिजन ढूंढते हुए पहुंचे तो वह खेत पर अचेत अवस्था में मिला. सिर पर लकड़ी से चोट के निशान थे. अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है. ऐसे में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज जांच पड़ताल शुरू कर दी. मौके पर एमओबी, एफएसएल और डॉग स्क्वाड टीम भेजी गई है.
बोरखेड़ा थाना अधिकारी राम लक्ष्मण को गुर्जर ने बताया कि 44 वर्षीय सत्यप्रकाश अपने घर से किराने का सामान लेने निकला था. इसके बाद वह अपने खेत पर चला गया. इस बीच वह अपने खेत पर ही अचेत अवस्था में मिला. परिजन उसे अस्पताल लेकर आ गए. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर शव मोर्चरी में रखवा दिया. शुक्रवार सुबह देखने पर उसके सिर पर चोट का निशान मिला है. ऐसे में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और इस संबंध में मुकदमा भी दर्ज कर लिया.