उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch Video: लखनऊ में प्रॉपर्टी डीलर की पहले की जमकर पिटाई, फिर कर लिया अपहरण - LUCKNOW NEWS

राजधानी लखनऊ में दिनदहाड़े दबंगों ने प्रॉपर्टी डीलर की मारपीट, पिता ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को दी शिकायत, कार्रवाई की मांग

Etv Bharat
प्रॉपर्टी डीलर का अपहरण. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 1, 2024, 6:59 PM IST

लखनऊःराजधानी के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर को कुछ दबंगों ने मारपीट की. इसके बाद कार में अपहरण कर अपने साथ ले गए. यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. वहीं, परिजनों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में किराए के कमरे में रहने वाले बाराबंकी के मूल निवासी सुनील कुमार वर्मा के बेटे करण वर्मा के साथ रहते हैं. कुछ दबंगों ने स्कॉर्पियो गाड़ी से आए और घर में घुसकर प्रॉपर्टी डीलर करण वर्मा के साथ मारपीट की. इसके बाद जबरन खींच कर गाड़ी में बैठकर लेकर चले गए. पितान े सुशांत गोल्फ सिटी थाने में तहरीर दी है.

सीसीटीवी फुटेज. (Video Credit; ETV Bharat)

सुनील कुमार वर्मा ने तहरीर में बताया है कि करण वर्मा लखनऊ के होटल जल एस इंटरनेशनल के सामने के मकान शिवम सिंह के मकान में रहता है. कुछ अज्ञात लोगों ने उसके कमरे से उठाकर अपने चार पहिया वाहन से मारते पीटते हुए खुरदही पेट्रोल पंप के रास्ते लेकर चले गए. आशंका है कि अपहरणकर्ता मेरे बेटे की हत्या न कर दें. क्योंकि जिस तरह से घर के अंदर घुसकर मारते-पीटते हुए जबरन गाड़ी में डाल कर ले गए हैं. इससे लग रहा है कि हमारे बेटे के साथ कोई भी अनहोनी घटना घटित हो सकती है. इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि पैसे को लेनदेन कर आपसी विवाद था. सभी लोग साथ में काम करने वाले लोग थे. सीसीटीवी फुटेज में मारपीट करते हुए जबरन ले जाते हुए देखे गए लोगों के खिलाफ परिजनों के दिए गए तहरीर के आधार पर जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ के माथे से कब मिटेगा बाल भिक्षावृत्ति का कलंक, 300 से ज्यादा बच्चों का रेस्क्यू होना अब भी बाकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details