उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शिक्षा विभाग में पदोन्नति के बाद हुई नई तैनाती, प्रशासनिक संवर्ग के अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी - Transfer to Education Department

Uttarakhand Education Department उत्तराखंड शिक्षा विभाग में कई अधिकारियों को पदोन्नति का तोहफा मिला है. शिक्षा विभाग ने बड़ी संख्या में अधिकारियों की पदोन्नति की है. वहीं विभाग ने जिन अधिकारियों को पदोन्नति किया है, उन्हें हाल में खंड शिक्षा अधिकारी पद से उप शिक्षा निदेशक पद पर पदोन्नति किया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 16, 2024, 12:57 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड शिक्षा विभाग में प्रशासनिक संवर्ग के अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. इस संदर्भ में शासन द्वारा तबादले से जुड़ी सूची जारी की गई है. उन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है, जिनका हाल ही में खंड शिक्षा अधिकारी पद से उप शिक्षा निदेशक पद पर प्रमोशन किया गया था.

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में बड़ी संख्या में अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसमें कुल 11 अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं वह हाल ही में खंड शिक्षा अधिकारी पद से उप शिक्षा निदेशक पद पर पदोन्नति किए गए थे. रिक्त पदों पर की गई पदोन्नति के बाद अब इन सभी अधिकारियों को नए कार्यस्थल पर जिम्मेदारी सौंपने का आदेश हुआ है.जिन अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, उनमें डॉ. राजेंद्र सिंह को प्राचार्य डायट उधम सिंह नगर भेजा गया है. इसके अलावा विजय पाल सिंह को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा टिहरी, चंदन सिंह बिष्ट को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा अल्मोड़ा बनाया गया है.
पढ़ें-उत्तराखंड में पीसीएस अधिकारियों की हुई डीपीसी, 15 अधिकारियों को मिलेगा पदोन्नति का तोहफा

आकाश सारस्वत को प्राचार्य डायट गौचर, गोविंद राम जयसवाल को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा हरिद्वार, रणजीत सिंह नेगी को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा पौड़ी गढ़वाल, जगदीश प्रसाद काला को उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, विनय कुमार आर्य को जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा बागेश्वर, पुष्कर लाल को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा नैनीताल, श्रीकांत पुरोहित को जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा चमोली और पंकज शर्मा को उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की जिम्मेदारी दी गई है.शिक्षा विभाग में उप शिक्षा निदेशक पद पर रिक्त पदों के सापेक्ष खंड शिक्षा अधिकारियों को पदोन्नति दी गई थी. उसके बाद से ही इन अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दिए जाने का भी इंतजार था. लिहाजा इंतजार को खत्म करते हुए अब आदेश जारी कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details