लखनऊ :उत्तर प्रदेश कांग्रेस की ओर से मंगलवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित रोजा इफ्तार में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी शामिल हुए. सोमवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित हुए होली मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी शामिल होने के निमंत्रण दिया था, पर वह नहीं पहुंच सके. वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव अपनी पार्टी के नेता द्वारा लखनऊ में आयोजित रोजा इफ्तार में शामिल हुए. कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में सपा के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी, पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह व राष्ट्रीय प्रवक्ता फखरुल हसन चांद मौजूद रहे.
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और उप प्रभारी अविनाश पांडे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय कांग्रेस विधायक मंडल दल के नेता आराधना मिश्रा मोना, सांसद प्रमोद तिवारी ने सपा नेताओं का रोजा इफ्तार में स्वागत किया. मीडिया विभाग के वाइस चेयरमैन मनीष हिंदी ने बताया कि रोजा इफ्तार में प्रमुख रूप से टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना मन्नान वाईजी, नायब इमाम मौलाना सैयद वासिफ वाईजी, मशहूर शिया धर्मगुरु मौलाना यासूब अब्बास नकवी, मौलाना सैफ अब्बास नकवी, एडवोकेट नजम जफरयाब जिलानी सहित सैकड़ों की संख्या में रोजेदार अफ्तार में शामिल हुए. कांग्रेस की तरफ से लंबे समय बाद पार्टी मुख्यालय पर होली मिलन समारोह व रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.