लखनऊ:मध्य कमान के परिक्षेत्र में रहनेवाले पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और वीर माताओं की समस्याओं के समाधान करने के उद्देश्य से शनिवार को लखनऊ छावनी स्थित एएमसी स्टेडियम में एक पूर्व सैनिक (ईएसएम) रैली का आयोजन किया गया. इस रैली का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता की उपस्थिति में किया.
सभा में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने राष्ट्र के प्रति पूर्व सैनिकों की निस्वार्थ सेवा के लिए और उनके परिवारों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की. उन्होंने पूर्व सैनिकों के अटूट समर्पण की सराहना की और उन्हें उसी भावना और प्रतिबद्धता के साथ समाज में योगदान जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया.
जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता इस कार्यक्रम का उद्देश्य सशस्त्र बलों और हमारे पूर्व सैनिकों के बीच अटूट बंधन को बनाएं रखना है, साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि पूर्व सैनिकों को समर्थन मिलता रहे जिसके वे हकदार हैं. इस रैली के दौरान सेवानिवृत्ति के बाद आवश्यक लाभों की जानकारी प्राप्त करने, शिकायतों का निस्तारण करने और दस्तावेजीकरण विसंगतियों के समाधान की सुविधा प्रदान करके पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और वीर माताओं की सहायता करने के लिए एक मंच प्रदान किया गया है.
यह रैली सैन्य रिकॉर्ड कार्यालयों, प्रधान रक्षा लेखा नियंत्रक (पेंशन), प्रयागराज, राज्य सरकार की एजेंसियों और कई राष्ट्रीय बैंकों के संयुक्त प्रयास से संभव हुआ है. रैली में सशस्त्र बलों के प्रति वीर नारियों, वीर माताओं और पूर्व सैनिकों के अपार बलिदान और योगदान को याद करना है. इस रैली में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों एवं वीर नारियों की पेंशन संबंधित समास्याओं का निस्तारण किया गया.