उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गैंरसैंण के पज्याणा में आयोजित हुआ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम, उत्कृष्ट कार्य करने वाली आधी आबादी हुई पुरस्कृत - Women Honor Ceremony in Gairsain

international womens day 2024 के अंतर्गत गैरसैंण के पज्याणा गांव में आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं और छात्राओं को सम्मानित किया गया. साथ ही महिलाओं ने अपने-अपने विचार रखे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 2, 2024, 2:09 PM IST

गैंरसैंण:पज्याणा गांव में8 मार्च को महाशिवरात्रि होने के कारण आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और महिला सम्मान समारोह का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया. कार्यक्रम में महिला मंगल दल पज्याणा, ब्लॉक प्रमुख शशी सौंरियाल और ब्रह्माकुमारी प्रजापिता ने शिरकत की. इसी बीच महिला मंगल दल और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं और छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. साथ ही कारगिल शहीद कृपाल सिंह रावत की वीरांगना विमला देवी को भी सम्मानित किया गया.

परंपरागत गीत और डांस ने मोहा सबका मन:बता दें कि कार्यक्रम का शुभारंभ महिला मंगलदल द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया. कार्यक्रम में मटकोट, ढांगा डुंगरी, कोठार, गांवली, बुख़ाली, कुंजापानी और कुलागाड़ के लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में महिलाओं ने विभिन्न परंपरागत गीत व नृत्य प्रस्तुत किए. जिसमें झूमेलो, चांचड़ी, लोकगीत और लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया.

कार्यक्रम में महिलाओं ने रखे अपने विचार:सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षिका अंजना रावत ने महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहकर समाज को नई दिशा देने को आवश्यक बताते हुए महिला दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला. उन्होंने महिलाओं को मज़बूती के साथ पुरुष से कंधा मिलाकर साथ चलने का आह्वान किया. वहीं, ब्लॉक प्रमुख शशी सौंरियाल ने महिलाओं का सम्मान करने, बेटा-बेटी को समान शिक्षा देने और किसी भी प्रकार का भेदभाव न करने जैसी शिक्षा देकर जागरूक किया गया.

बेटा और बेटी का भेदभाव हो खत्म:महिला मंगल दल अध्यक्ष पज्याणा माधवी नेगी ने कहा कि आज हर क्षेत्र में महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ चल रही हैं और हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जब बेटियां पढ़ेंगी तो एक अच्छे समाज का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि हमें बेटा और बेटी के भेदभाव को खत्म करने की जरूरत है.

पुरुषों से आगे महिलाएं:पूर्व दर्जा राज्यमंत्री सुरेश कुमार बिष्ट ने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से कई गुना आगे पहुंच चुकी हैं और हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जब महिलाएं आगे बढ़ेंगी, तभी हमारा समाज, हमारा क्षेत्र और हमारा देश तरक्की करेगा. प्लान इंडिया गैरसैंण के कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह पंवार ने महिलाओं को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक रूप से सशक्त होने पर जोर दिया.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details