देहरादून: सुप्रीम कोर्ट की तरफ से सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को ई श्रम पोर्टल पर पंजीकृत श्रमिकों के राशन कार्ड बनाने के आदेश जारी किए गए हैं. जिसके बाद देहरादून जनपद में श्रम मंत्रालय के ई श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड श्रमिकों को राशन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. जिला पूर्ति विभाग को देहरादून जनपद के करीब 53 हजार श्रमिकों की सूची प्राप्त हुई है, जिनके अभी तक राशन कार्ड नहीं बने हैं.
विभाग को जिन श्रमिकों की सूची प्राप्त हुई है, उस सूची में श्रम मंत्रालय के पोर्टल में पंजीकृत श्रमिकों के टेलीफोन नंबर भी दिए गए हैं, जिसके आधार पर विभाग श्रमिकों से संपर्क स्थापित करके डाटा इकट्ठा कर रहा है. देहरादून के जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल के मुताबिक टेलीफोन नंबरों के माध्यम से यह पता लगाने के प्रयास किया जा रहे हैं कि कितने मजदूरों के अब तक राशन कार्ड बन पाए हैं. उन्होंने बताया कि जिन श्रमिकों के अब तक राशन कार्ड नहीं बन पाए हैं, उन्हें राशन कार्ड जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.