देहरादूनःउत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 2024 विनियोग विधेयक के पारित होते ही अनिश्चितकालीन के लिए स्थगित कर दिया गया. विपक्ष ने आरोप लगाया कि उन्हें बजट पर बोलने का मौका नहीं दिया गया. साथ ही बिना नेता सदन के वक्तव्य के बजट पारित कर दिया गया. जबकि संसदीय कार्य मंत्री का कहना है कि विपक्ष को पूरा मौका दिया गया. वहीं, इस 2024 का बजट सत्र 28 घंटे 25 मिनट तक चला है.
गुरुवार शाम करीब 8 बजे उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. विपक्ष ने बाहर आकर आरोप लगाया कि उन्हें सदन में बजट पर चर्चा करने का मौका नहीं दिया गया. विपक्ष के तमाम विधायकों ने आरोप लगाया कि यह उत्तराखंड के इतिहास और संसदीय कार्य प्रणाली के इतिहास में पहली बार देखने को मिल रहा है, जब बिना नेता सदन के चर्चा किए विनियोग विधेयक यानी कि बजट पास कर दिया गया. राज्यपाल के अभिभाषण पर भी मुख्यमंत्री ने अपना वक्तव्य नहीं रखा.
विपक्ष के विधायकों ने लगाया आरोप: विपक्ष के तमाम विधायकों ने सदन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि उन्हें बजट पर चर्चा करनी थी और अपनी बात रखनी थी. लेकिन उन्हें बोलने का मौका नहीं दिया गया. सीमांत क्षेत्र से आने वाले कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने कहा कि उनकी धारचूला विधानसभा से कई गांवों को वाइब्रेंट विलेज योजना से बाहर रखा गया है, जिस पर वह बजट अभिभाषण के दौरान बोलना चाहते थे. इसके अलावा कांग्रेस के विधायक ममता राकेश और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य सहित तमाम विधायकों ने अपनी आपत्ति जताई.
28 घंटे 25 मिनट तक चला सदन: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र 2024- 25 एक दिन पहले ही स्थिगित कर दिया गया. इस बजट सत्र में चार दिन की कार्रवाई के दौरान सदन 28 घंटे 25 मिनट तक चला, जिसमें प्रश्न कल के दौरान 304 सवालों का जवाब दिया गया. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कहा कि यह सत्र बेहद कामकाज भरा रहा. इसमें कई विधायक और सूचनाओं पारित की गई. जिसमें बजट विधेयक भी पास किया गया.
वहीं, ऋतु खंडूड़ी ने एक दिन पहले ही सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थिगित करने की बात पर कहा कि बजट विधेयक विपक्ष के हंगामे के बीच पारित किया गया. सत्ता पक्ष की ओर से संसदीय कार्य मंत्री द्वारा प्रस्ताव दिया गया जिसके बाद सदन अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.