श्रीगंगानगर. पंजाब से आने वाला जहरीला कैमिकल युक्त पानी एक गंभीर समस्या बन चुका है. इस दूषित पानी से राजस्थान के एक दर्जन से अधिक जिले प्रभावित हो रहे हैं, जबकि पंजाब के कई जिले भी इस संकट से जूझ रहे हैं. इस समस्या के समाधान के लिए शनिवार को पंजाब के लुधियाना में एक बड़ा रोष मार्च आयोजित किया जा रहा है, जिसमें राजस्थान से भी बड़ी संख्या में लोग हिस्सा लेंगे.
लुधियाना में होगा रोष मार्च : पंजाब की नहरों से आ रहे जहरीले और प्रदूषित पानी की समस्या का स्थायी समाधान कराने के लिए 24 अगस्त को लुधियाना में एक बड़ा रोष मार्च आयोजित किया जाएगा. श्रीगंगानगर में इस मुद्दे पर सक्रिय 'दूषित जल असुरक्षित कल समिति' के अध्यक्ष महेश पेड़ीवाल ने बताया कि इस मार्च में राजस्थान और पंजाब के कई जिलों के लोग हिस्सा लेंगे. इसके अलावा, पंजाब के कई नामी कलाकार भी इस आंदोलन में शामिल होंगे. समिति के प्रवक्ता रमजान अली चोपदार ने बताया कि इस आंदोलन के लिए झंडे और पोस्टर का विमोचन भी हो चुका है और जनसम्पर्क तेज कर दिया गया है.
बुड्ढा नाला कर रहा है सतलुज नदी को प्रदूषित : सतलुज नदी, जो पंजाब और राजस्थान की जीवनरेखा है, अब गंभीर प्रदूषण का सामना कर रही है. इस प्रदूषण का मुख्य स्रोत पंजाब का बुड्ढा नाला है, जो लुधियाना शहर से होकर गुजरता है. रमजान अली चोपदार ने बताया कि लुधियाना की हजारों इलेक्ट्रोप्लेटिंग और रंगाई फैक्ट्रियों का औद्योगिक कचरा इस नाले में गिराया जाता है, जो अंततः सतलुज नदी में जाकर मिलता है. यह नाला हर दिन लगभग 200 मिलियन लीटर वेस्टेज और रसायन सतलुज नदी में प्रवाहित करता है, जिससे नदी का पानी जहरीला हो गया है.