जयपुर.राजस्थान की 25 लोकसभा सीट पर दो चरणों में होने वाले चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों के साथ ही स्टार प्रचारकों ने भी पूरी ताकत झोंक रखी है. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज रविवार और कल सोमवार यानी 15 अप्रैल को प्रदेश में तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगी.
कांग्रेस के प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी के अनुसार, 14 अप्रैल को प्रियंका गांधी जालोर के भीनमाल में कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद 15 अप्रैल को वे अलवर में कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव और बांदीकुई (दौसा) में कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीना के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी.
पढ़ें:राजस्थान कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सूची जारी, सोनिया-राहुल सहित ये 40 नेता संभालेंगे कमान - Congress Star Campaigners List
6 को सोनिया-खड़गे के साथ आई थी प्रियंका: जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में 6 अप्रैल को कांग्रेस की चुनावी सभा हुई थी. जिसे पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ प्रियंका गांधी ने भी संबोधित किया था. इसी सभा में कांग्रेस का घोषणा पत्र 'न्याय पत्र' जनता के बीच लॉन्च किया गया था.
पढ़ें:लोकसभा चुनाव : खड़गे, राहुल और प्रियंका गांधी अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू करेंगे प्रचार - Lok Sabha Elections
जिग्नेश मेवानी, कन्हैया और प्रतापगढ़ी भी आएंगे: राजस्थान में चुनावी प्रचार अभियान को धार देने के लिए कांग्रेस के कई और स्टार प्रचारक भी मैदान में उतरेंगे. गुजरात कांग्रेस का प्रमुख चेहरा जिग्नेश मेवानी, कन्हैया कुमार और राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी की चुनावी सभाएं भी आने वाले दिनों में राजस्थान में होंगी. हालांकि, इन तीनों नेताओं की सभाओं की तारीख और जगह तय होना अभी बाकी है.
पढ़ें:भाजपा के पास बेरोजगारी का समाधान नहीं, 'मोदी की गारंटी' एक जुमला है : प्रियंका गांधी
राहुल और खड़गे की दो-दो सभाएं हुई: कांग्रेस के चुनावी अभियान में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भी दो-दो चुनावी सभाएं हो चुकी हैं. खड़गे ने 4 अप्रैल को चित्तौड़गढ़ और 6 अप्रैल को जयपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया था. जबकि राहुल गांधी ने 11 अप्रैल को अनूपगढ़ और फलौदी में चुनावी सभा को संबोधित किया था.