शिमला:हिमाचल में आखिरी चरण में 1 जून को चार लोकसभा सीटों सहित विधानसभा की छह सीटों पर मतदान होना है. इसके लिए चुनाव प्रचार का शोर आज शाम 6 बजे थम जाएगा. ऐसे में आखिरी दिन अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का आज शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत सोलन में रोड शो होगा. इस दौरान वे कांग्रेस प्रत्याशी विनोद सुल्तानपुरी के लिए वोट मांगेंगी. इसके बाद प्रियंका गांधी वापस दिल्ली लौटेंगी. हिमाचल में चुनाव प्रचार अभियान में धार देने के लिए प्रियंका गांधी 26 मई शाम को शिमला पहुंच गई थी. यहां वे छराबड़ा में अपने घर में रुकी थीं. प्रियंका गांधी अपने घर से ही रोजाना चुनावी सभाओं के लिए निकलती थी और प्रचार खत्म होने को बाद वापस अपने घर लौट आती थीं.
प्रियंका गांधी ने की 6 चुनावी जनसभाएं
कांग्रेस की तरफ से प्रियंका गांधी वाड्रा की चुनावी सभाओं के लिए सबसे अधिक डिमांड रही. कांग्रेस की तरफ से वे राष्ट्रीय स्तर की एक मात्र ऐसी नेता रही, जो हिमाचल में अब तक सबसे अधिक 6 चुनावी जनसभाओं सहित 1 रोड शो कर चुकी हैं. उनका दूसरा रोड शो आज सोलन में होने वाला है. प्रियंका गांधी 27 मई को पहले दिन कांगड़ा लोकसभा के तहत चंबा और शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चंबी में चुनावी जनसभाएं कर प्रचार का मोर्चा संभाला था. इसके बाद प्रियंका गांधी ने 28 मई को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के तहत गगरेट व कुटलैहड़ में चुनावी जनसभा की थी. वहीं, इसी दिन उनका बड़सर में रोड शो भी था.
इसके अलावा प्रियंका गांधी ने 29 मई को मंडी लोकसभा के तहत पहले कुल्लू में चुनावी जनसभा को संबोधित किया और इसके बाद सुंदरनगर में उनकी चुनावी रैली थी. इस दौरान प्रियंका गांधी के निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी सबसे अधिक रहे. उन्होंने हिमाचल में आई आपदा के दौरान केंद्र से मदद न देने, प्रदेश सरकार को गिराने में साजिश रचने, अग्निवीर योजना, समाज को धर्म और जाति के नाम पर बांटने व अंबानी व अडानी जैसे खरब पतियों के कर्ज माफी माफ करने को लेकर पीएम मोदी को घेरा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में आज थमेगा चुनावी शोर, शाम 6 बजे के बाद नहीं होगी कोई चुनावी सभा, धारा 144 होगी लागू