मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया के गढ़ में सेंध: प्रियंका गांधी दहाड़ेंगी, BJP की नाकामियां गिना बताएंगी क्यों कांग्रेस को चुनें - priyanka gandhi visit morena - PRIYANKA GANDHI VISIT MORENA

7 मई को मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग होगी. चुनाव से पहले कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी वाड्रा आज प्रचार करने चुनावी मैदान में उतरेंगी. आज चंबल अंचल के मुरैना दौरे पर रहेंगी और लोकसभा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार उर्फ नीटू के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर जनता से वोट मांगेंगी.

priyanka gandhi visit morena
आज मुरैना आएंगी प्रियंका गांधी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 10:21 AM IST

Updated : May 2, 2024, 12:18 PM IST

मुरैना। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज गुरुवार को मुरैना आयेंगी. यहां वो लोकसभा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार उर्फ नीटू के समर्थन में चुनावी आम सभा को संबोधित करेंगी. चुनावी सभा मुरैना शहर के मेला मैदान में आयोजित होगी. प्रियंका गांधी दोपहर 3:40 बजे आएंगी. कांग्रेस के स्टार प्रचारक के शहर में आने और जाने के दौरान लोगों को ट्रैफिक की दृष्टिकोण से परेशानी न हो इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक को सुचारू रखते हुए सारी व्यवस्था बनाई है.

मुरैना में प्रियंका का मेगा रोड शो

अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मुरैना-श्योपुर लोकसभा प्रत्यासी सत्यपाल सिंह सिकरवार उर्फ नीटू के समर्थन में चुनावी सभा करने चम्बल की पावन धरा पर आज गुरुवार को दोपहर 3:40 बटालियन स्थित हेलीपेड पर उतरेंगी. उसके बाद बैरियल स्थित मेला ग्राउंड में आयोजित चुनावी आमसभा स्थल पहुंचकर प्रियंका गांधी आमसभा को संबोधित कर भाजपा की नाकामी और विफलताओं को उजागर कर मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगी.

7 मई को ग्वालियर चंबल अंचल में मतदान

7 मई को ग्वालियर चंबल अंचल सहित मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. इसी सिलसिले में प्रियंका गांधी विशेष रणनीति के साथ मुरैना आ रही हैं. वह यहां रोड शो कर जनता से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील करेंगी. सभा में प्रियंका गांधी के साथ भंवर जितेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, विधायक सिद्धार्थ कुशवाह भी मौजूद रहेंगे.

आज मुरैना आएंगी प्रियंका गांधी

Also Read:

मिशन एमपी को धार! आज उज्जैन-मंदसौर में हुंकार भरेंगे सचिन पायलट, इस दिन आएंगी प्रियंका गांधी - Sachin Pilot Priyanka Rally

राहुल-प्रियंका का चंबल पर फोकस, उम्मीदवारों के लिए करेंगे प्रचार - Lok Sabha Election 2024

पीएम के नॉन स्टॉप दौरे जारी, आज ग्वालियर चंबल के दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुरैना में करेंगे विशाल जनसभा - Pm Modi In Morena Gwalior

ट्रैफिक रहेगा जाम, सुरक्षा व्यवस्था में जुटी पुलिस

यातायात थाना प्रभारी संतोष भदौरिया के अनुसार, प्रियंका गांधी को फ्लाईओवर से होते हुए मेला मैदान के पीछे सभा स्थल लाया जाएगा. इसके लिए ट्रैफिक को लेकर कुछ समय के लिए वाहनों को रोका जाएगा. इसके बाद पहले की तरह ट्रैफिक चालू रहेगा. सभा के बाद स्टार प्रचारक वापस हेलीपैड के लिए जाएंगी, उसी समय सड़क की क्रॉसिंग और चौराहों पर ट्रैफिक को 2 से 5 मिनट के लिए रोका जाएगा. पुलिस ने स्टेडियम, चंबल कालोनी में सभा में आने वाले लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग बनाई है. वहीं बड़े वाहनों की पार्किंग कृषि उपज मंडी में बनाई है. प्रशासन ने पहले ही आयोजकों को इस शर्त पर अनुमति दी कि नियमों को ध्यान में रखते हुए आयोजन संपन्न हो.

Last Updated : May 2, 2024, 12:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details