मुरैना। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज गुरुवार को मुरैना आयेंगी. यहां वो लोकसभा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार उर्फ नीटू के समर्थन में चुनावी आम सभा को संबोधित करेंगी. चुनावी सभा मुरैना शहर के मेला मैदान में आयोजित होगी. प्रियंका गांधी दोपहर 3:40 बजे आएंगी. कांग्रेस के स्टार प्रचारक के शहर में आने और जाने के दौरान लोगों को ट्रैफिक की दृष्टिकोण से परेशानी न हो इसके लिए पुलिस ने ट्रैफिक को सुचारू रखते हुए सारी व्यवस्था बनाई है.
मुरैना में प्रियंका का मेगा रोड शो
अखिल भारतीय कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मुरैना-श्योपुर लोकसभा प्रत्यासी सत्यपाल सिंह सिकरवार उर्फ नीटू के समर्थन में चुनावी सभा करने चम्बल की पावन धरा पर आज गुरुवार को दोपहर 3:40 बटालियन स्थित हेलीपेड पर उतरेंगी. उसके बाद बैरियल स्थित मेला ग्राउंड में आयोजित चुनावी आमसभा स्थल पहुंचकर प्रियंका गांधी आमसभा को संबोधित कर भाजपा की नाकामी और विफलताओं को उजागर कर मुरैना-श्योपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगी.
7 मई को ग्वालियर चंबल अंचल में मतदान
7 मई को ग्वालियर चंबल अंचल सहित मध्य प्रदेश की 9 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. इसी सिलसिले में प्रियंका गांधी विशेष रणनीति के साथ मुरैना आ रही हैं. वह यहां रोड शो कर जनता से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील करेंगी. सभा में प्रियंका गांधी के साथ भंवर जितेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, विधायक सिद्धार्थ कुशवाह भी मौजूद रहेंगे.
Also Read: |