शिमला: हिमाचल में चुनाव प्रचार अभियान अब अंतिम दौर पर है. ऐसे में कांग्रेस ने अपने प्रचार अभियान को और गति दे दी है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने दो दिनों से चुनाव प्रचार अभियान का मोर्चा संभाल रखा है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज उनकी मंडी संसदीय क्षेत्र के तहत कुल्लू में चुनावी जनसभा होगी.
इसके बाद मंडी में रोड शो होगा. जिसमें विक्रमादित्य सिंह के लिए वोट मांगे जाएंगे. प्रियंका गांधी सुबह 10 बजे चॉपर से कुल्लू के लिए उड़ान भरेंगी. यहां वे 10.50 पर चुनावी जनसभा होगी. इसके बाद वे दोपहर 12 बजे मंडी के लिए निकल जाएंगी. यहां 12.30 विक्रमादित्य सिंह के पक्ष में रोड शो करने का कार्यक्रम तय है. इसके बाद प्रियंका गांधी दोपहर बाद 1.45 पर वापस शिमला के लिए उड़ान भरेंगी.
4 चुनावी जनसभाओं सहित 1 रोड शो
प्रियंका गांधी ने पिछले दो दिनों से लगातार चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाला रखा है. अब तक वे चार चुनावी जनसभाओं सहित एक रोड शो कर चुकी हैं. उन्होंने पहली चुनावी जनसभा 27 मई को कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के तहत चंबा में की थी. इसी दिन उनकी दूसरी चुनावी जनसभा कांगड़ा में शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत चंबी में थी.