हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में विधानसभा उपचुनाव वाली सीटों पर प्रियंका गांधी की आज चुनावी जनसभा - Priyanka Gandhi Rally

Himachal By Election 2024: प्रियंका गांधी वाड्रा आज विधानसभा उपचुनाव वाली सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों की जीताने के लिए रैलियां कर रही हैं. आज प्रियंका गांधी गगरेट और कुटलैहड़ में चुनावी जनसभाएं करेंगी और बड़सर में रोड शो करेंगी.

Himachal By Election 2024
प्रियंका गांधी वाड्रा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 28, 2024, 7:30 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में इन दिनों स्टार प्रचारकों की चुनावी जनसभाओं से सियासी पारा काफी चढ़ गया है. प्रदेश में आखिरी चरण में 1 जून को चार लोकसभा सीटों सहित विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव होना है. ऐसे में दोनों बड़े राजनीतिक दलों के राष्ट्रीय स्तर के नेता पार्टी प्रत्याशियों की जीत के लिए भीषण गर्मी में पहाड़ों पर पसीना बहा रहे हैं.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 27 मई से हिमाचल के दौरे पर हैं. पहले दिन उन्होंने चंबा के चौगान मैदान और शाहपुर के चंबी में चुनावी जनसभाएं कर पीएम मोदी पर जमकर जुबानी हमला बोला. आज प्रियंका गांधी वाड्रा विधानसभा उपचुनाव वाली सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने के लिए रैलियां कर रही हैं. इस दौरान हिमाचल में स्थिर सरकार को गिराने, आपदा के समय में लोगों को अकेला छोड़ने और अग्निवीर योजना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रियंका गांधी के निशाने पर होंगे.

गगरेट और कुटलैहड़ में चुनावी जनसभाएं

प्रियंका गांधी वाड्रा शिमला से सुबह करीब 10 बजे चॉपर से गगरेट के लिए उड़ान भरेंगी. यहां आज की पहली चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगी. इसके बाद उनकी कुटलैहड़ में जनसभा होगी. यहां से उनका बड़सर विधानसभा क्षेत्र में जाने का कार्यक्रम तय है. इस दौरान प्रियंका गांधी वाड्रा बड़सर में रोड शो करेंगी. इन तीनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं. ऐसे में प्रदेश की 16 महीने पहले बनी सुक्खू सरकार को बचाने के लिए ये चुनावी जनसभाओं और रोड शो में भारी भीड़ जुटाई जा रही है, ताकि भाजपा पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाया जा सके. सुक्खू सरकार को 35 के जादुई आंकड़े के लिए सिर्फ एक विधानसभा सीट जीतने की जरूरत है, लेकिन कांग्रेस का प्रयास सभी छह सीटों पर जीत हासिल करने का है. जिसके लिए सीएम सुक्खू ने पिछले कई महीनों से अपने कंधों पर प्रचार का जिम्मा उठा रखा था.

वहीं, 29 मई प्रियंका गांधी मंडी हॉट सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह के लिए वोट मांगेंगी. यहां उनका कुल्लू में चुनावी जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम तय है. इसके अलावा प्रियंका गांधी वाड्रा का सुंदर नगर के जवाहर पार्क में चुनावी कार्यक्रम रखा गया है.

ये भी पढे़ं: गैंगस्टर 'अबू सलेम' के साथ वायरल फोटो पर कंगना का खुलासा, जानें क्या है सच्चाई?

ये भी पढ़ें: "प्रियंका गांधी से नहीं संभल रहा अपना घर, दूसरों पर कर रही टिप्पणियां"

ABOUT THE AUTHOR

...view details