राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा का चुनाव हो रहा है. पहले चरण का बस्तर में मतदान हो चुका है. दूसरे चरण में हाई प्रोफाइल सीट राजनांदगांव में मतदान 26 अप्रैल को होगा. कांग्रेस आलाकमान ने राजनांदगांव सीट से भूपेश बघेल को मैदान में उतारा है. भूपेश बघेल के लिए प्रचार करने खुद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आ रही हैं. 21 अप्रैल को डोंगरगांव में प्रियंका गांधी का चुनावी सभा होगी. कांग्रेस की रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है. डोंगरगांव के मोहड़ में होने वाली सभा को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
रविवार को प्रियंका गांधी की डोंगरगांव में सभा: डोंगरगांव के मोहड़ में होने वाली सभा को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता काफी उत्साह में हैं. राजनांदगांव सीट इस बार देश के उन हॉट सीटों में से एक है जिसपर सबकी नजर रहने वाली है. राजनांदगांव सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में दुर्ग के पाटन सीट से विधायक बघेल का मुकाबला सिटिंग सांसद संतोष पांडे से है.