नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा-ग्रेटर नोएडामें प्रशासन और पुलिस की सख्ती के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. बुधवार को, बाइक सवार दो लड़कों ने एक निजी स्कूल टीचर को सुबह स्कूल जाते समय गोली मार दी. गोली लगने के बाद टीचर गंभीर रूप से घायल हो गया. पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. वहीं, परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुट गई है.
निजी स्कूल के शिक्षक को बाइक सवार बदमाशों ने मारी गोली, जांच में जुटी नोएडा पुलिस - नोएडा शिक्षक हत्याकांड
Noida Teacher Shot Case: नोएडा में बाइक सवार दो लड़कों ने निजी स्कूल के एक शिक्षक को गोली मार दी. गोली लगने के बाद टीचर अस्पताल में भर्ती है. पुलिस मामले की जांच कर रही है
Published : Feb 14, 2024, 7:04 PM IST
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा हृदेश कठेरिया ने बताया कि बुधवार की सुबह सूरजपुर थाना क्षेत्र में स्कूल जाते समय सूरजपुर निवासी रकीब हुसैन उर्फ रिहान को बाइक सवार दो अज्ञात युवकों ने गोली मार दी. घायल युवक साकीपुर गांव स्थित माडर्न स्कूल में टीचर है. गोली टीचर के दाहिने हाथ में लगी है. जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. टीचर अभी खतरे से बाहर है. पुलिस बल घटना स्थल पर मौजूद है.
एडीसीपी ने बताया कि घायल टीचर ने पूछताछ करने पर बताया कि जब वह स्कूल के लिए जा रहे थे तभी दो युवक जिसकी उम्र करीब 17 या 18 साल के आए. उन्होंने पहले उनसे उनका नाम और स्कूल का पता पूछा. इसके बाद दोनों ने टीचर पर गोली चला दी. फिलहाल, गोली चलाने का क्या कारण रहा, इस बात की अभी जांच की जा रही है. इसके साथ ही घायल युवक के परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अज्ञात युवकों की तलाश के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गई है.