जयपुर: राजस्थान में निजी तौर पर पुलिस सुरक्षा लेना अब ज्यादा महंगा हो गया है. निजी तौर पर पुलिस सुरक्षा लेने की दरों में हर साल 10 फीसदी की बढ़ोतरी करने का प्रावधान है. ऐसे में नए साल में 1 जनवरी से निजी तौर पर पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाने की दरों में बढ़ोतरी हो गई हैं. यह दरें अब आसमान पर पहुंच गई हैं. ऐसे में राजस्थान सरकार की ओर से इन दरों में संशोधन को लेकर मंथन किया जा रहा है.
माना जा रहा है कि निजी तौर पर पुलिस बल मुहैया करवाए जाने के किए पुलिस बल की नई दरें काफी ज्यादा हैं. अब इसमें संशोधन को लेकर सरकार के स्तर पर मंथन किया जा रहा है. दरअसल, पुलिस आयोजना, आधुनिकीकरण, कल्याण एवं पुनर्गठन की एडीजी डॉ. प्रशाखा माथुर ने एक आदेश जारी किया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि 1 जनवरी 2025 से पुलिस सुरक्षा बल मुहैया करवाने की राशि बढ़ी हुई दर से वसूल की जानी है.
पढ़ें :नागौर में 8 थानों के 120 जवानों की कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली दूल्हे की बिंदौली - BINDOLI OF GROOM WITH POLICE FORCE
इन्हें मुहैया करवाया जाता है पुलिस बल : दरअसल, विभिन्न आयोजनों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल उपलब्ध करवाया जाता है. इसके साथ ही बैंक, केंद्र सरकार के कार्यालयों, पोस्ट ऑफिस सहित अन्य संगठनों और निजी संस्थानों को भी सुरक्षा के लिए पुलिस बल मुहैया करवाया जाता है. निजी तौर पर पुलिस बल मुहैया करवाने की दरों में हर साल 10 फीसदी की बढ़ोतरी करने का प्रावधान है. इसके चलते पुलिस मुख्यालय द्वारा 1 जनवरी 2025 से इन दरों में बढ़ोतरी कर दी गई हैं.
यह हैं निजी तौर पर सुरक्षा की नई दरें : निजी तौर पर सुरक्षा के लिए पुलिस बल मुहैया करवाने की नई दरें प्रदेशभर में 1 जनवरी 2025 से प्रभावी हो गई हैं. आदेश में बताया गया है कि अब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारी के लिए 23,041 रुपए, उपाधीक्षक रैंक के पुलिस अधिकारी के लिए 20,110 रुपए, सीआई रैंक के अधिकारी के लिए 17,085, एसआई रैंक के अधिकारी के लिए 14,639, एएसआई रैंक के अधिकारी के लिए 13,078 रुपए प्रतिदिन चुकाने होंगे. इसके साथ ही हेड कांस्टेबल के लिए 10,294 रुपए और कांस्टेबल के लिए 10,233 रुपए प्रतिदिन चुकाने होंगे.