बाराबंकी: जिले की सिविल कोर्ट में आजीवन कारावास की सजा पाए कैदी ने पेशी पर आने के बाद सिपाहियों से हाथ छुड़ाकर सेशन कोर्ट की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी. नीचे गिरते ही कैदी घायल हो गया. अचानक हुई इस घटना से कचहरी में हड़कम्प मच गया. मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने कैदी को पकड़ लिया और उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया.
बताते चलें कि जैदपुर थाना क्षेत्र के टिकरा मुर्तुजा गांव का रहने वाले इसराक पुत्र मजहर की एनडीपीएस के एक मामले में अपर सत्र न्यायाधीश फास्ट ट्रैक कोर्ट में शुक्रवार को पेशी थी. इसराक एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है. जेलर जेपी तिवारी के मुताबिक मो. इसराक को हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा हुई थी. जैदपुर पुलिस द्वारा 11 अक्टूबर 2024 को इसी वजह से उसे जेल भेजा गया था.
पेशी पर सिपाहियों का हाथ छुड़ाकर न्याय भवन की तीसरी मंजिल से कूदा, अस्पताल में भर्ती - BARABANKI NEWS
हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की हुई थी सजा
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 17, 2025, 10:49 PM IST
गौरतलब हो कि 18 अगस्त 2021 को इसराक समेत 10 को हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी. इस पर साल 2011 का एक और एनडीपीएस एक्ट का मामला विचाराधीन था. इस मामले में पेशी के लिए इसे शुक्रवार सुबह एनडीपीएस कोर्ट पर पेशी के लिए भेजा गया था. इसी बीच वह सिपाहियों का हाथ छुड़ाकर भाग निकला और न्याय भवन की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी.
एडिशनल एसपी डॉ अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि इसराक की पेशी थी, यह छत से कूद गया. साथ में जो पुलिसकर्मी थे उंन्होने उसे पकड़ लिया. तीसरी मंजिल से कूदने पर उसे कई चोटें आई हैं, जिससे उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत स्थिर है. न्यायालय ने भागने के प्रयास में उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है.
यह भी पढ़ें -नैनी सेंट्रल जेल से कैदी फरार, गैंगरेप केस में ठहराया गया था दोषी, 4 जेल कर्मी निलंबित, तलाश में जुटी 4 टीमें - PRAYAGRAJ NAINI CENTRAL JAIL - PRAYAGRAJ NAINI CENTRAL JAIL