झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

साहिबगंज मंडल कारा के कैदी की सदर अस्पताल में मौत, परिजनों ने लगाय मारपीट और इलाज में लापरवाही का आरोप - Prisoner died in hospital - PRISONER DIED IN HOSPITAL

Prisoner of Sahibganj Mandal Jail died in hospital. साहिबगंज मंडल कारा के एक कैदी की अस्पताल में मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने इस मामले में जेल प्रशासन पर मारपीट और इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

PRISONER DIED IN HOSPITAL
अस्पताल में मृतक के परिजन (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 23, 2024, 10:52 PM IST

साहिबगंज: नगर थाना क्षेत्र इलाके के कुलीपाड़ा निवासी असलम अंसारी उर्फ भोलू की मौत हो गई. उसका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा था. असलम की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया. उनके मुताबिक 9 मई को जब उसने आत्मसमर्पण किया था तो वह बिल्कुल ठीक था. उसके मेडिकल जांच भी की गई थी जिसमें किसी भी तरह की परेशानी नहीं दिखी है. अब अचानक उनकी मौत होगा कई सवाल खड़े करती है.

मृतक की पत्नी सुल्ताना बेगम ने बताया कि असलम अंसारी और उसका बेटा फिरोज रामनवमी में हुए विवाद में आरोपी थे. 9 मई को पिता और पुत्र ने न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण किया था. मृतक के परिजनों ने मंडल कारा प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि 9 मई जब दोनों ने आत्मसमर्पण किया था, तब दोनों स्वस्थ थे और उनकी मेडिकल जांच भी हुई थी.

मृतक के परिजनों का कहना है कि बीते मंगलवार को जब उससे जेल में मिलने भी गए तब वह स्वस्थ था, लेकिन गुरुवार को अचानक फोन आया कि उसकी तबीयत खराब है. जब अस्पताल देखने के लिए पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी.उन्होंने मंडल कारा प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों ने मारपीट का आरोप लगाया है. मृतक के परिजनों ने जेल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है. इधर, मामले को देखते हुए डॉक्टर की टीम ने पोस्टमार्टम किया जिसकी वीडियोग्राफी भी करायी गयी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details