हल्द्वानी: उपकारागार हल्द्वानी में कैदियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए जेल प्रशासन द्वारा कई तरह के हुनर योजनाओं के माध्यम से कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया जा रहा है. जेल में बंद एक बंदी पेंटिंग में हुनर हासिल कर तरह-तरह की पेंटिंग बना रहे हैं. उधम सिंह नगर के मोहम्मद सलीम जेल के अंदर तरह-तरह की पेंटिंग बना रहा है. उन पर बीवी की हत्या करने का आरोप है.
जेल में रहते हुए सलीम को पेंटिंग का हुनर मिला और आज वो हर तरह की चित्रकारी में माहिर हैं.उसे उम्मीद है कि एक दिन उसके दामन पर लगे बीवी के खून के दाग भी मिट जाएंगे. बहरहाल हल्द्वानी जेल प्रशासन अब सलीम के हुनर को बाजार देने की तैयारी में है. मोहम्मद सलीम पर उसी की पत्नी की दहेज हत्या का आरोप है और मामला न्यायालय में ट्रायल पर है. जेल प्रशासन के मुताबिक एक संस्था की ओर से जेल में पेंटिंग कोर्स कराया गया था सलीम ने भी औरों से साथ कोर्स किया. फिर धीरे-धीरे खुद पेंटिंग शुरू की.
जेल प्रशासन ने सलीम के हुनर को देखा और उसके लिए हजारों रुपये का साजो सामान मंगाया. जिसके बाद सलीम ने अकेले ही जेल की सारी दीवारें रंग डाली. यही नहीं सलीम सिर्फ वॉल पेटिंग ही नहीं, बल्कि कैनवास व अन्य तरह की पेंटिंग भी महारत हासिल कर चुका है. जेल के निरीक्षण दौरान जो भी आता है हर कोई सलीम की पेंटिंग की तारीफ करता है. हुनर धर्म से बंधा नहीं है इसलिए सलीम हिंदू देवी-देवताओं से लेकर अन्य धर्मों के भगवान को अपनी भावनाओं का रंग देता है.