पलामू:जेल में बंद एक कैदी की इलाज के क्रम में मौत हो गई है. मृतक कैदी की पहचान कुंदन कुमार पांडेय के रूप में हुई है. कुंदन कुमार पांडे पलामू के मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र के बारालोटा का रहने वाला था. पिछले छह सितंबर को मेदिनीनगर टाउन थाना क्षेत्र में दो स्कूली बच्चों का अपहरण का मामला निकलकर सामने आया था.
पुलिस ने अपहरण के मामले में कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था और दोनों बच्चों का रेस्क्यू किया था. अपहरण के मामले में पुलिस ने कुंदन कुमार पांडेय को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कुंदन कुमार पांडेय को जेल में भेज दिया था. जेल प्रबंधन के अनुसार बुधवार की अहले सुबह 4:30 बजे के करीब कुंदन कुमार की तबीयत अचानक खराब हुई थी जिसके बाद उसे इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. जहां सुबह के 6:30 बजे के करीब कुंदन कुमार की मौत हो गई.
पलामू सेंट्रल जेल प्रबंधन की तरफ से पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दे दी गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन मेदनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल पहुंच गए है. कुंदन की मौत के बाद दंडाधिकारी के मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाने की प्रक्रिया को शुरू किया गया है. पलामू सेंट्रल जेल के जेलर प्रमोद कुमार ने बताया कि कुंदन कुमार के अचानक तबीयत खराब हुई थी और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी मौत हो गई है. पूरे मामले में आगे की प्रक्रिया जेल प्रबंधन के द्वारा किया जा रहा है.