बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कैसे होगा क्राइम कंट्रोल! रोहतास में बड़ी लापरवाही, पुलिस की हाजत से हथकड़ी सहित फरार हुआ कैदी - Prisoner Absconds In Rohtas - PRISONER ABSCONDS IN ROHTAS

Rohtas Police: रोहतास में पुलिस की हाजत से हथकड़ी सहित कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है. घटना के बाद लोगों का आक्रोश इस कदर बढ़ कि उन्होंने अब एसपी के खिलाफ ही मोर्चा खोल उन्हें हटाने की मांग कर दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Prisoner absconds in Rohtas
रोहतास में कैदी फरार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 1, 2024, 5:30 PM IST

रोहतास:बिहार के रोहतास में पुलिस की कार्यशैली इन दिनों सवालो के घेरे में है. एक तरफ जहां लगातार लूट और हत्या जैसे गंभीर अपराधिक वारदातों में इजाफा हो रहा है, साथ ही अपराध का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. इस बार थाने की हाजत से हथकड़ी सहित कैदी के फरार होने के बाद से लोगों का आक्रोश इस कदर बढ़ गया है कि उन्होंने अब एसपी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है और उन्हें हटाने की मांग उठने लगी है.

हथकड़ी के साथ कैदी फरार: ताजा मामला जिले का है, जहां नटवार थाना हाजत से एक कैदी के फरार होने की सूचना मिली है. कैदी के फरार होने की जानकारी जैसे ही थाने के पुलिसकर्मियों को लगी, उनके होश ही उड़ गए. वहीं आनन-फानन में अब फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. बताया जा रहा है की तूफानी पासवान नाम का कैदी थाना के हाजत से फरार हो गया है.

इस मामले में हुआ था गिरफ्तार: शराब पीकर हंगामा और पुलिस पर हमले के आरोप में तूफानी पासवान को गिरफ्तार कर थाना लाया गया था. बताया जा रहा है कि रात में जब ओडी ड्यूटी पर तैनात दरोगा शौच के लिए चला गए, तो अंधेरे का फायदा उठाते हुए एक हाथ में हथकड़ी लिए कैदी तूफानी फरार हो गया. इधर सूचना जैसे ही फैली, थाने में हड़कंप मच गया. थाना में मौजूद पुलिसकर्मी आसपास तलाश करने लगे लेकिन तूफानी पासवान कहीं नहीं मिला.

बता दें कि फरार कैदी वरुणा गांव का रहने वाला है और शराब पीकर हंगामा और पुलिस पर हमला करने का आरोपी है. हालांकि इस मामले को लेकर पुलिस के वरीय अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है, फिलहाल वो कोई भी जानकारी नहीं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें:

मधुबनी में कोर्ट से जेल जा रहा कैदी हथकड़ी छुड़ाकर फरार, पुलिस ने शराब के साथ तस्कर को दबोचा था - Madhubani Divisional Jail

नालंदा में पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी के साथ फरार हुआ कैदी, इलाके में हड़कंप

ABOUT THE AUTHOR

...view details