रोहतास:बिहार के रोहतास में पुलिस की कार्यशैली इन दिनों सवालो के घेरे में है. एक तरफ जहां लगातार लूट और हत्या जैसे गंभीर अपराधिक वारदातों में इजाफा हो रहा है, साथ ही अपराध का ग्राफ भी बढ़ता जा रहा है. इस बार थाने की हाजत से हथकड़ी सहित कैदी के फरार होने के बाद से लोगों का आक्रोश इस कदर बढ़ गया है कि उन्होंने अब एसपी के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है और उन्हें हटाने की मांग उठने लगी है.
हथकड़ी के साथ कैदी फरार: ताजा मामला जिले का है, जहां नटवार थाना हाजत से एक कैदी के फरार होने की सूचना मिली है. कैदी के फरार होने की जानकारी जैसे ही थाने के पुलिसकर्मियों को लगी, उनके होश ही उड़ गए. वहीं आनन-फानन में अब फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है. बताया जा रहा है की तूफानी पासवान नाम का कैदी थाना के हाजत से फरार हो गया है.
इस मामले में हुआ था गिरफ्तार: शराब पीकर हंगामा और पुलिस पर हमले के आरोप में तूफानी पासवान को गिरफ्तार कर थाना लाया गया था. बताया जा रहा है कि रात में जब ओडी ड्यूटी पर तैनात दरोगा शौच के लिए चला गए, तो अंधेरे का फायदा उठाते हुए एक हाथ में हथकड़ी लिए कैदी तूफानी फरार हो गया. इधर सूचना जैसे ही फैली, थाने में हड़कंप मच गया. थाना में मौजूद पुलिसकर्मी आसपास तलाश करने लगे लेकिन तूफानी पासवान कहीं नहीं मिला.