रायबरेली :दहेज उत्पीड़न के मामले में जेल में बंद विचाराधीन कैदी ने गुरुवार की शाम को आत्महत्या कर ली. इससे पहले उसने जेल के फोन से परिवार से बातचीत की थी. इसके बाद जान दे दी. घटना के बाद जेल प्रशासन में अफरातफरी मच गई. सदर थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जेल में पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
अमेठी के थाना मोहनगंज के गांव कंचना का रहने वाला वारिस रायनी (28) पुत्र आरिफ रायनी दहेज उत्पीड़न के मामले में जेल में बंद था. वह पिछले 5 साल से सजा काट रहा था. गुरुवार की शाम को 4.30 बजे के आसपास उसने जेल में बने टेलीफोन बूथ से परिवार से बातचीत की.
इसके बाद शाम 5 बजे के बाद वह जेल के अस्पताल के पीछे बागवानी ग्राउंड में चला गया. यहां उसने आत्महत्या कर ली. जेल प्रशासन के अनुसार शाम को बैरक के अंदर जाने के बाद कैदियों की गिनती की गई तो पता चला कि एक कैदी लापता है. खोजबीन करने के बाद उसकी लाश मिली.