दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा: लुक्सर जेल में कैदी ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस - Prisoner Died In Luxor Jail - PRISONER DIED IN LUXOR JAIL

जिला कारागार गौतमबुद्ध नगर में 24 वर्षीय बंदी ने आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 30, 2024, 4:41 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा की जिला कारागार गौतम बुद्ध नगर में एक बंदी ने मंगलवार को आत्महत्या कर ली है. इस घटना के बाद पूरे कारागार में हड़कंप मच गया. मृतक बंदी को एनडीपीसी एक्ट में जेल भेजा गया था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दे दी गई है.

दरअसल, ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक 1 थाना क्षेत्र में स्थित लुक्सर जेल में मंगलवार को बंदी संदीप उर्फ ननकू (24 वर्ष) ने आत्महत्या कर ली. मृतक नोएडा के थाना सेक्टर 63 अंतर्गत चोटपुर कॉलोनी का रहने वाला था. मृतक को बीते 2 मार्च को एनडीपीसी एक्ट में गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय ने वहां से उसे लुक्सर जेल भेज दिया था.

जेल प्रशासन ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि जेल में बंदी संदीप ने मंगलवार को अस्थाई कारागार की खिड़की में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. इस बंदी की मौत की खबर के बाद आनन-फानन में जेल प्रशासन द्वारा संदीप को अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जेल में बंदी की मौत के बाद परिजनों को इस मामले की सूचना दे दी गई है. वहीं, पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक पर जिले में आधा दर्जन आपराधिक मामले दर्ज थे. बीते दिनों एनडीपीसी एक्ट के मामले में ही उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लुक्सर जेल भेज दिया था. पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले में आगे की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details