श्रीगंगानगर.आज श्रीगंगानगर की सेन्ट्रल जेल में एक कैदी ने आत्महत्या कर ली. एनडीपीएस एक्ट के मामले में इस कैदी द्वारा आत्महत्या करने की घटना जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा कर रहा है. फिलहाल शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. इस घटना के बाद सेन्ट्रल जेल में हड़कंप मच गया.
सुबह की गिनती के दौरान चला पता : सेन्ट्रल जेल अधीक्षक डा. अभिषेक शर्मा ने बताया कि मृतक गाँव नेतेवाला का निवासी था और 29 फरवरी को ही श्रीगंगानगर की जेल में भेजा गया था. इस कैदी की उम्र करीब चालीस वर्ष थी. उन्होंने बताया कि आज सुबह यह कैदी बाथरूम में गया था. इसी दौरान कैदियों की गिनती शुरू हुई और सयोंग से इसी कैदी की बैरक से गिनती शुरू हुई और जब गिनती में यह कैदी गायब मिला तो इसकी तलाश शुरू की गयी. जेल के कर्मचारियों के अनुसार जब इस कैदी ने खुद को घायल किया उसी दौरान ही इस घटना का पता चल गया और उसे तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. जिला अस्पताल में डाक्टरों ने इसे मृत घोषित कर दिया.