मुरादाबादः जिले में एक सरकारी स्कूल की प्रिसिंपल पर अभिभावकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि प्रिसिंपल बच्चों के हाथ में बंधे कलावे या धागों को तोड़ने के साथ ही माथे पर लगे तिलक को भी मिटा देती हैं. पाकबड़ा क्षेत्र अंतर्गत गुरेठा गांव के प्राइमरी स्कूल की प्रधानाचार्य के खिलाफ अभिभावक विरोध में उतर आए हैं. अभिभावकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी दफ्तर में लिखित में शिकायत की गई है कि प्रिंसिपल हाथ में कलावा बांधकर जाने वाले स्टूडेंट्स के साथ निरंतर बदसलूकी कर रही है. सहायक शिक्षा अधिकारी ने सरकारी स्कूल की प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी करते स्पष्टीकरण देने को कहा है.
एबीएसए शिवम गुप्ता ने बताया कि स्कूल की प्रिसिंपल दीपक कुमारी के विरुद्ध कई छात्रों के परिजनों ने लिखित में शिकायत की है. गार्जियन चरण सिंह, प्रेमपाल, विजय, रामकिशोरी, अलका रानी, पुष्पा, सुमन आदि ने बच्चों के माथे से टीका मिटाने और हाथ से कलावा तोड़ने का आरोप लगाया है. खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है कि काफी ऐसे स्टूडेंट्स हैं, जिनके परिजनों की तरफ से शिकायत की गई है. इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रिसिंपल को नोटिस जारी किया है. फिलहाल प्रिंसिपल मेडिकल लीव पर हैं.
लॉकेट, हाथ से कलावा और माथे से तिलक मिटा देती है प्रिसिंपल, अभिभावकों की शिकायत पर नोटिस जारी - Moradabad News - MORADABAD NEWS
यूपी के मुरादाबाद में एक स्कूल की प्रिंसिपल विद्यार्थियों के माथे पर तिलक और हाथ से कलावा कटवाने का आरोप लगाते हुए अभिभावकों ने हंगामा किया. इसके बाद शिक्षा विभाग ने नोटिस जारी कर जवाबा मांगा है.
प्रतीकात्मक फोटो. (Photo Credit: Social Media)
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : May 10, 2024, 7:52 PM IST
परिजनों का आरोप है कि जब उनकी बेटियां टीका लगाकर स्कूल जाती हैं तो प्रिसिंपल उसे मिटवा देती हैं. वहीं, कलावा को तोड़कर फेंक देती हैंय साथ ही गले में पहने जाने वाले लॉकेट को भी खींचकर तोड़ दिया करती हैं. अभिभावकों ने स्कूल प्रिंसिपल पर बच्चों के साथ भेदभाव व जातिवाद करने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं.