उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भदोही में फिल्मी स्टाइल में काॅलेज प्रिंसिपल की हत्या; कार रोककर बाइक से आए बदमाशों ने बरसाईं गोलियां

UP CRIME NEWS: सुबह-सुबह वारदात से इलाके में सनसनी. BJP नेता के इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज से जुड़ा है मामला

Etv Bharat
भदोही में हत्या के बाद मौके पर जमा भीड़. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 21, 2024, 1:51 PM IST

Updated : Oct 21, 2024, 2:25 PM IST

भदोही: यूपी के भदोही जिले के बसवानपुर में सोमवार की सुबह बाइक सवार बदमाशों ने नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना तब हुई जब इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह 56 वर्ष अपनी कार से कहीं जा रहे थे. रास्ते में हमलावरों ने कार को रोककर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें उनकी मौके पर ही मौत हो गई.

बता दें कि यह कॉलेज भाजपा काशी प्रांत के क्षेत्रीय मंत्री आशीष बघेल के अधीन आता है, जिससे यह मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही भदोही कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस क्षेत्र में संदिग्धों की तलाश में जुट गई है और हमलावरों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.

घटना के बारे में बतातीं भदोही एसपी डॉ. मीनाक्षी कात्यान. (Video Credit; ETV Bharat)

घटना के बाद नेशनल इंटर कॉलेज के छात्र और स्टाफ सदमे में हैं. घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है. भाजपा नेता आशीष बघेल ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है. घटना सुबह करीब 10 बजे हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बाइक सवार हमलावरों ने अचानक कार के पास आकर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ अहम सबूत इकट्ठा किए हैं, जिनकी जांच की जा रही है.

पुलिस अधीक्षक मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अब तक हत्या के पीछे का स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है, लेकिन इसे रंजिश या प्रिंसिपल के किसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है.

पुलिस अधीक्षक भदोही डॉ. मीनाक्षी कात्यान ने बताया कि योगेंद्र के ड्राइवर के अनुसार घटना के बाद भाग रहे बदमाशों का उसने कार से पीछा किया. इस पर उन लोगों ने गोली मारकर कार का टायर बर्स्ट कर दिया. एसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों की पहचान करके उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.

ये भी पढ़ेंःकरवा चौथ पर UP पुलिस की महिला कांस्टेबल से रेप, आरोपी ने घूंसा मारकर दांत भी तोड़ा

Last Updated : Oct 21, 2024, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details