उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रिंसिपल करा रही थी स्कूल में फेशियल, सहयोगी शिक्षिका ने वीडियो बनाया तो उसके हाथ पर काटा - principal facial in school - PRINCIPAL FACIAL IN SCHOOL

उन्नाव में प्रिंसिपल अपना फेशियल स्कूल में ही करा रही थी. सहयोगी शिक्षिका ने तुरंत अपने फोन से वीडियो बना लिया. प्रिंसिपल ने गुस्से में आकर शिक्षिका के साथ मारपीट कर उसके हाथ पर काट लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 19, 2024, 5:25 PM IST

प्रिंसिपल करा रही थी स्कूल में फेशियल, सहयोगी शिक्षिका बनाया वीडियो

उन्नाव:जिले में बीघापुर थाना क्षेत्र में एक महिला शिक्षिका ने अपनी अपनी सहयोगी शिक्षिक के हाथ पर इसलिए काट लिया, क्योंकि प्रिंसिपल स्कूल में ही अपने चेहरे का फेशियल करा रही थी. जिसको देखकर सहयोगी शिक्षिका ने उसका वीडियो बना लिया. सहयोगी शिक्षिका ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है.

उन्नाव के थाना बीघापुर जनपद उन्नाव ग्राम पंचायत दादा मऊ के अंतर्गत आने वाले विद्यालय में प्रिंसिपल सुबह फेशियल करवा रही थीं. उसे देखकर सहयोगी शिक्षिका ने रोकने का प्रयास किया. लेकिन, प्रिंसिपल ने कहां मैं जो चाहूंगी वह करूंगी. यह मेरा विद्यालय है. इसके बाद सहयोगी शिक्षिका के साथ मारपीट शुरू कर दी. दांतों से शरीर के विभिन्न हिस्सों में भी काटा और पास में पड़े पत्थर को उठाकर जान से मरने का प्रयास किया. इससे सहयोगी शिक्षिका के शरीर पर चोटें लगी हैं.

इसे भी पढ़े-स्कूल की प्रिंसिपल ने दो महिला रसोइयों से कराई मालिश, VIDEO

इसके साथ ही शिक्षिका का मोबाइल भी उठाकर फेंक दिया और धमकी दी और कहा कि उनका पति वीआरसी बीघापुर में तैनात है. मैं तुम्हें इस विद्यालय में घुसने नहीं दूंगी. चीख पुकार एवं बचाव की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गये. मारपीट के बाद सहयोगी शिक्षिका वहां से चली गयी और बीघापुर थाने में पुलिस से शिकायत की और न्याय की गुहार लगायी.

मीडिया से बात करते हुए सीओ बीघापुर माया राय ने बताया, कि बीघापुर थाने में प्रार्थना पत्र मिला है. इसमें प्रधान शिक्षिका पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़े-प्रिंसिपल और शिक्षकों के धक्का देने से हुई थी मासूम छात्र की मौत ! एफआईआर दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details