श्रावस्ती : जिले के भिनगा कोतवाली क्षेत्र में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इलाके में युवक ने महिला की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. युवक ने कार्रवाई के डर से खुद भी आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस जांच में पता चला है कि रुपये के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था.
पुलिस के अनुसार, घटना श्रावस्ती जिले के भिनगा कोतवाली क्षेत्र के अमरहवा गांव की है. अमरहवा गांव निवासी संगीता सोनी (35) का गांव के ही छांगुर (42) से रुपये के लेनदेन को लेकर कुछ विवाद चल रहा था. विगत चार दिनों से दोनों में कहासुनी हो रही थी. शनिवार सुबह छांगुर संगीता के घर पहुंचा और विवाद करने लगा. काफी देर तक दोनों में कहासुनी होती रही.
इसी बीच छांगुर ने कुल्हाड़ी से संगीता की गर्दन पर वार कर दिया. इससे घटनास्थल पर ही संगीता की मौत हो गई. हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस के मुताबिक, कार्रवाई की डर से आरोपी युवक छांगुर ने भी गांव के बाहर स्थित बाग में आत्महत्या कर ली. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार्रवाई में जुटी हुई है. फारेंसिक टीम ने भी मौके पर जांच की है.
एसपी घनश्याम चौरसिया ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है. उन्होंने बताया कि जमीन व पैसे के लेन-देन के मामले में ग्राम अमरहवा में एक व्यक्ति द्वारा कुल्हाड़ी से महिला की हत्या कर दी गई है. उन्होंने बताया कि आरोपी के आत्महत्या करने का मामला भी प्रकाश में आया है. घटनास्थल से 200 मीटर दूरी पर स्थित बाग में उसका शव मिला है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है.