मिर्जापुर :श्री माता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य छात्रों की 10 साल की फीस हजम कर गए. शिकायत सामने आने के बाद मामले की जांच कराई गई. इसमें पुष्टि के बाद आरोपी प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया. प्रधानाचार्य ने करीब 81 लाख रुपये का गबन किया. विद्यालय प्रबंध समिति ने उन पर कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पारित किया था. सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में कार्रवाई की गई.
संजय कुमार मिश्रा कई वर्षों तक श्री माता प्रसाद माता भीख इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रहे. इस दौरान करीब 10 साल के दौरान उन्होंने छात्रों की फीस के 81 लाख 21 हजार 422 रुपये का गबन कर लिया. प्रबंधक अतिन कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला सामने आने पर वित्तीय प्रशासनिक अनिमियता और सरकारी धन के गबन की जांच के लिए प्रबंध समिति की ओर से जांच टीम गठित की गई थी.
जांच के बाद रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षक की भेजी गई. इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से भी जांच के लिए प्रशासनिक कमेटी गठित कर दी गई. विशेष ऑडिट दल की रिपोर्ट में प्रधानाचार्य संजय मिश्रा पर लगे आरोप सही पाए गए. इसके बाद विद्यालय प्रबंध समिति ने कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पारित किया.