उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रधानाचार्य डकार गए छात्रों की 10 साल की फीस, 81 लाख रुपये के गबन में निलंबित

FEES SCAM ACTION : मिर्जापुर के श्री माता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज का मामला. जांच में पुष्टि के बाद कार्रवाई.

आरोपी प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है.
आरोपी प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया है. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2024, 8:59 AM IST

मिर्जापुर :श्री माता प्रसाद माता भीख इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य छात्रों की 10 साल की फीस हजम कर गए. शिकायत सामने आने के बाद मामले की जांच कराई गई. इसमें पुष्टि के बाद आरोपी प्रधानाचार्य को निलंबित कर दिया गया. प्रधानाचार्य ने करीब 81 लाख रुपये का गबन किया. विद्यालय प्रबंध समिति ने उन पर कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पारित किया था. सरकारी धन के दुरुपयोग के मामले में कार्रवाई की गई.

संजय कुमार मिश्रा कई वर्षों तक श्री माता प्रसाद माता भीख इंटर कालेज के प्रधानाचार्य रहे. इस दौरान करीब 10 साल के दौरान उन्होंने छात्रों की फीस के 81 लाख 21 हजार 422 रुपये का गबन कर लिया. प्रबंधक अतिन कुमार गुप्ता ने बताया कि मामला सामने आने पर वित्तीय प्रशासनिक अनिमियता और सरकारी धन के गबन की जांच के लिए प्रबंध समिति की ओर से जांच टीम गठित की गई थी.

जांच के बाद रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षक की भेजी गई. इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक की ओर से भी जांच के लिए प्रशासनिक कमेटी गठित कर दी गई. विशेष ऑडिट दल की रिपोर्ट में प्रधानाचार्य संजय मिश्रा पर लगे आरोप सही पाए गए. इसके बाद विद्यालय प्रबंध समिति ने कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पारित किया.

जिला विद्यालय निरीक्षक राजकुमार दीक्षित ने इसकी स्वीकृति भी दे दी. इसके बाद प्रबंधक अतिन कुमार गुप्ता ने निलंबन का आदेश किया जारी. इसके बाद प्रधानाचार्य पर कार्रवाई हुई.

यह भी पढ़ें :स्वास्थ्य महकमे में फर्जी नियुक्ति पर मांगा स्पष्टीकरण, बस्ती CMO बोले- सरकार को भ्रम हो गया है, 6 महीने तक बजट क्यों भेजा



ABOUT THE AUTHOR

...view details