झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी, चाईबासा में जनसभा कर करेंगे कार्यक्रम की शुरुआत, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम - PM Modi Jharkhand visit - PM MODI JHARKHAND VISIT

PM Modi Jharkhand visit. पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं. इस दौरान वे चाईबासा, पलामू और लोहरदगा में जनसभा में भाग लेंगे. उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय हो चुका है.

PM Modi Jharkhand visit
चाईबासा में पीएम मोदी के कार्यक्रम का मंच (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 3, 2024, 1:40 PM IST

Updated : May 3, 2024, 1:51 PM IST

चाईबासा: भाजपा के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं. 3 मई को पीएम नरेंद्र मोदी इसकी शुरुआत चाईबासा से कर रहे हैं. पीएम मोदी चाईबासा में जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके बाद वे रांची में रोड शो करेंगे. उसके बाद अगले दिन पलामू और लोहरदगा में जनसभा को संबोधित करेंगे.

3 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाईबासा में भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के लिए प्रचार करेंगे. टाटा कॉलेज मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया है. जहां जनसभा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पीएम के आगमन को लेकर तीन हेलीपैड बनाए गए हैं.

पीएम के आगमन पर सबसे पहले मानकी मुंडा संघ की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा. इस दौरान पीएम मोदी 15 नए मतदाताओं से मिलेंगे. इसके अलावा वे 15 लाभुकों और निम्न वर्ग से आने वाले 15 लोगों से भी मिलेंगे. पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि पीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम भी बनाया गया है. पीएम मोदी 3 मई को शाम 4:45 बजे सिंहभूम पहुंचेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

3 मई 2024

  • शाम 4:45 बजे – सिंहभूम हैलिपैड पर उतरेंगे पीएम मोदी
  • शाम 5:00 बजे – टाटा कॉलेज ग्राउंड में सभा का आयोजन
  • शाम 5:45 बजे – सिंहभूम से रांची के लिए प्रस्थान
  • शाम 6:35 बजे – रांची एयरपोर्ट पर आगमन
  • शाम 6:55 बजे – राजभवन पहुंचेंगे पीएम

4 मई 2024

  • 9:30 बजे – राजभवन से रांची एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान
  • 9:50 बजे – रांची एयरपोर्ट से पलामू के लिए प्रस्थान
  • 11:00 बजे – चियांकी एयरपोर्ट पर आगमन और सभा का आयोजन
  • 11:45 बजे – पलामू से लोहरदगा के लिए प्रस्थान
  • 12:45 बजे – लोहरदगा में कार्यक्रम
  • 1:30 बजे – लोहरदगा से रांची प्रस्थान
  • 2:00 बजे – रांची से दरभंगा के लिए पीएम भरेंगे उड़ान

यह भी पढ़ें:पलामू में चार मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा, दो लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना, तीन हजार से अधिक जवान तैनात - lok sabha election 2024

यह भी पढ़ें:पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी, चुनावी सभा के साथ-साथ 15 नए वोटर्स से करेंगे मुलाकात - PM Modi Jharkhand visit

यह भी पढ़ें:गरीबी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर बीजेपी नेता विजय सिंह ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, लोगों से की भाजपा को वोट देने की अपील - lok sabha election 2024

Last Updated : May 3, 2024, 1:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details