चाईबासा: भाजपा के पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर झारखंड आ रहे हैं. 3 मई को पीएम नरेंद्र मोदी इसकी शुरुआत चाईबासा से कर रहे हैं. पीएम मोदी चाईबासा में जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके बाद वे रांची में रोड शो करेंगे. उसके बाद अगले दिन पलामू और लोहरदगा में जनसभा को संबोधित करेंगे.
3 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाईबासा में भाजपा प्रत्याशी गीता कोड़ा के लिए प्रचार करेंगे. टाटा कॉलेज मैदान में जनसभा का आयोजन किया गया है. जहां जनसभा की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पीएम के आगमन को लेकर तीन हेलीपैड बनाए गए हैं.
पीएम के आगमन पर सबसे पहले मानकी मुंडा संघ की ओर से उनका स्वागत किया जाएगा. इस दौरान पीएम मोदी 15 नए मतदाताओं से मिलेंगे. इसके अलावा वे 15 लाभुकों और निम्न वर्ग से आने वाले 15 लोगों से भी मिलेंगे. पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. भाजपा के एक पदाधिकारी ने बताया कि पीएम का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम भी बनाया गया है. पीएम मोदी 3 मई को शाम 4:45 बजे सिंहभूम पहुंचेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
3 मई 2024
- शाम 4:45 बजे – सिंहभूम हैलिपैड पर उतरेंगे पीएम मोदी
- शाम 5:00 बजे – टाटा कॉलेज ग्राउंड में सभा का आयोजन
- शाम 5:45 बजे – सिंहभूम से रांची के लिए प्रस्थान
- शाम 6:35 बजे – रांची एयरपोर्ट पर आगमन
- शाम 6:55 बजे – राजभवन पहुंचेंगे पीएम