नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन किया. केंद्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पीएम मोदी को मेक इन इंडिया का चिह्न भेंट किया. तीन दिवसीय सेमीकॉन इंडिया 2024 में 26 देशों के 836 प्रदर्शक और 50 हजार से अधिक विजिटर भाग लेंगे. आयोजन का मकसद यूपी को सेमी कंडक्टर के निर्माण का हब बनाना है. इस अवसर पीएम मोदी ने कहा कि सेमीकंडक्टर क्षेत्र में भारत वैश्विक जिम्मेदारी समझते हुए आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि सेमीकंडक्टर डिजिटल युग का आधार है. वह दिन दूर नहीं जब यह उद्योग हमारी बुनियादी आवश्यकताओं का भी आधार होगा.
उद्योगपतियों में काफी खुशी: उनके दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. इससे पहले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्रेटर नोएडा पहुंचे थे. सेमीकॉन इंडिया 2024 को लेकर उद्योगपतियों ने कहा कि प्रधानमंत्री के शुरू किए गए सेमीकंडक्टर मिशन को लेकर नोएडा के उद्योगपतियों में काफी खुशी है. ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में सेमीकंडक्टर उद्योग की शुरुआत की जा रही है. नोएडा एंटरप्रेन्योर एसोसिएशन (एनईए) के उपाध्यक्ष सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कि जिस टेक्नोलॉजी को हम विदेश से लेकर काम करते हैं, वह टेक्नोलॉजी अगर अपने देश में बनने लगेगी तो उद्योग को काफी बढ़ावा मिलेगा.