कोडरमा:झारखंड विधानसभा चुनाव में वार पलटवार जारी है. राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने शनिवार को कोडरमा में बंटेंगे तो कटेंगे नारा पर जवाब दिया है. उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि भाजपा में सटोगे तो आरक्षण से कटोगे. ये बातें राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कोडरमा में प्रेस वार्ता के दौरान कही है.
कोडरमा विधानसभा से राजद प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के पक्ष में मतदाताओं को गोलबंद करने की इरादे से कोडरमा पहुंचे राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 5 सालों से राज्य में चलाए जा रहे कल्याणकारी योजनाओं से राज्य की जनता लाभान्वित हुई है. इस बार चुनाव में कहीं कोई टक्कर नहीं है. शक्ति सिंह ने राज्य में एकबार फिर महागठबंधन की सरकार बनने का दावा किया है.
राजद राजद प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा के नेता समाज को बांटने की राजनीति कर रहे हैं. लेकिन राज्य की जनता समझदार हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद भाजपा डबल अंक में भी सीट नहीं ला पाएगी. सीट शेयरिंग के मुद्दे पर हुई खींचतान का जवाब देते हुए शक्ति सिंह यादव ने कहा कि कई एक कारणों से कुछ बातें सामने जरूर आई थी. लेकिन सब कुछ सुलझ गया है और जिस तरह से राज्य में जो भी पार्टी बड़ी होती है, उसे ही स्टेरिंग संभालने का मौका मिलता है, यह बात गठबंधन में पहले से ही तय है.