रांची: पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. विभिन्न राजनीतिक पार्टियां अपने अपने जनाधार को मजबूत करने में जुटी हुई है. इसी के मद्देनजर भाकपा माले ने भी तैयारी शुरू कर दी है. भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने बताया कि झारखंड में पिछले दो दिनों तक राज्य कमेटी की बैठक की गई, जिसमें कार्यकर्ताओं को कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.
भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि रांची दौरे के दौरान मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से भी उन्होंने मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दी. आगामी चुनाव में गठबंधन की सीट शेयरिंग को लेकर भी चर्चा की गई. मुख्यमंत्री से हुए मुलाकात को लेकर राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि चंपई सोरेन ने आश्वस्त किया है कि आने वाले दिनों में सीट शेयरिंग और अन्य सभी मुद्दों पर जल्द ही निर्णय ले लिए जाएंगे. मार्च में पटना में राजनीतिक बैठक होगी, उसमें लोकसभा चुनाव को लेकर कई निर्णय गठबंधन के नेता लेंगे.
रांची में प्रेस वार्ता के दौरान दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि आज किसान आंदोलन करने को विवश हैं, सड़क पर किसानों को रोकने के लिए पुलिस गोली, आंसू गैस सहित कई बैरिकेडिंग लगाए जा रहे हैं, जो कहीं ना कहीं दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि किसानों की एमएसपी वाली मांग को बीजेपी ने पिछले चुनाव में अपने घोषणा पत्र में डाला था, फिर किसानों की मांग को क्यों नहीं पूरी की जा रही है. वहीं उन्होंने उत्तराखंड टनल हादसा में फंसे मजदूरों की जान बचाने वाले रैट माइनर्स वकील हसन के घर तोड़े जाने पर भाजपा सरकार पर निशाना साधा. कहा कि हमारी पार्टी मजदूर और किसानों की हिमायती करने में जुटी है तो वहीं भाजपा उनके घरों को तोड़ने में लगी हुई है.