दुमकाः पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा का दावा है कि जिस तरह झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में जनता ने बढ़-चढ़कर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान किया है. यही स्थिति दूसरे चरण में भी होगी, जनता का आशीर्वाद हमें मिलेगा.
कोल्हान की तरह संथाल परगना और अन्य जगहों पर लोग कमल फूल को चुनेंगे. उन्होंने कहा कि कई चुनावी सभा को संबोधित करते हुए लोगों में हमने काफी उत्साह देखा है. जनता चाहती है कि एक अच्छी सरकार बने और राज्य के मूलभूत जरूरतों को लेकर अच्छा कार्य करें. ऐसे में साफ है कि झारखंड में भाजपा की सरकार का बननी तय है.
घुसपैठियों ने आदिवासी बेटियों और उनकी जमीनों पर जमाया कब्जा
अर्जुन मुंडा ने कहा कि संथाल परगना में घुसपैठिए के रूप में देश के सामने एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. उनके द्वारा आदिवासी बेटियों को बरगला कर, प्रलोभन देकर दुर्व्यवहार किया जा रहा है. यह सब करने के बाद उनकी जमीनों पर कब्जा जमाया जा रहा है. सबसे बड़ी बात है कि झारखंड सरकार के द्वारा वैसे लोगों को संरक्षण दिया जा रहा है. आदिवासी समाज आज इस क्षेत्र में बेबस है, लाचार है और इससे मुक्ति चाहता है. यहां की जमीन की सुरक्षा करने में सरकार असफल है और वह अवैध तरीके से कब्जा करा रही है.
झारखंड सरकार ऐसे लोगों को संरक्षण दे रही है जो इस देश के नागरिक नहीं हैं. इस मामले में दोहरी नीति अपनाने का काम हेमंत सरकार द्वारा किया जा रहा है. पहले तो उन्होंने घुसपैठियों के मामले को सीधे से नकार दिया था पर जब उन्हें साक्ष्य उपलब्ध कराया गया तो फिर वे भारत सरकार पर दोष मढ़ने का प्रयास किया. राज्य सरकार की पुलिस है, जमीन संबंधित मामलों के लिए उनका रेवेन्यू डिपार्टमेंट है, संबंधित पदाधिकारी हैं. अगर कहीं भी कोई गड़बड़ी हो रही है कहीं जमीनों को अवैध तरीके से कब्जे किए जा रहे हैं तो उनको रोकने की बजाय यह सरकार उन्हें प्रोत्साहित कर रही है, जो काफी गंभीर विषय है.