पंचकूला: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने रविवार को पंचकूला में आयोजित प्रेसवार्ता में 8 अक्टूबर को पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि 8 अक्टूबर को जनता जवाब देगी, लेकिन विपक्षी दल ईवीएम मशीन खराब होने की बात कहेंगे. गठबंधन के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि भाजपा को पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का पूरा भरोसा है, लेकिन कोई अलग स्थिति होने पर अन्य दलों से गठबंधन पर भी विचार किया जाएगा. प्रेसवार्ता में विधानसभा के अध्यक्ष और पंचकूला से भाजपा के उम्मीदवार ज्ञानचंद गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बडौली, जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा और प्रवीन अत्रे भी मौजूद रहे.
सीएम बोले- "मेरे पास चुनावी रिपोर्ट, भाजपा की सरकार बन रही":मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उनके पास चुनाव की सभी रिपोर्ट हैं और भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत से बन रही है. उन्होंने विपक्ष पर चुटकी लेते हुए कहा कि 8 अक्टूबर को विपक्ष के लोग आरोप लगाएंगे और ईवीएम खराब होने की बात कहेंगे. हालांकि सीएम ने कई सीटों पर मुकाबला कड़ा होने की बात भी कही, लेकिन पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनने की बात कही.
डबल इंजन की सरकार ने जीवन सरल बनाया :मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने लोगों के हित में बिना भेदभाव लाजवाब फैसले लिए हैं और लोगों के जीवन को सरल बनाने और उन्हें राहत देने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों ने लोगों को लाइन में खड़ा कर प्रताड़ित किया है. कांग्रेस के कार्यकाल में 4-4 दिनों तक गैस सिलेंडर तक नहीं मिलते थे. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने गरीब व्यक्ति तक योजनाबद्ध तरीके से सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाकर एक सकारात्मक संदेश पहुंचाया है. नतीजन जनता तीसरी बार भाजपा की सरकार बना रही है.