राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 14 फरवरी को बेणेश्वर दौरा प्रस्तावित, संभागीय आयुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 14 फरवरी को डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम में लखपति दीदी सम्मेलन में भाग लेंगी. इसे लेकर संभागीय आयुक्त ने तैयारियों का जायजा लिया.

President Droupadi Murmu visit to Benshwar Dham
राष्ट्रपति का प्रस्तावित बेणेश्वर दौरा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 6, 2024, 6:46 PM IST

Updated : Feb 6, 2024, 11:11 PM IST

संभागीय आयुक्त ने तैयारियों का लिया जायजा

डूंगरपुर.देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 14 फरवरी को डूंगरपुर जिले का दौरा प्रस्तावित है. राष्ट्रपति मुर्मू डूंगरपुर जिले के बेणेश्वर में राजिविका की ओर से लखपति दीदी सम्मेलन में भाग लेंगी. इधर राष्ट्रपति के दौरे को लेकर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने डूंगरपुर और बांसवाड़ा कलेक्टर के साथ दौरे की तैयारियों का जायजा लिया और दोनों जिलों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली.

देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 14 फरवरी को डूंगरपुर जिले के बेणेश्वर धाम आ सकती हैं. जहां वे राजिविका की ओर से लखपति दीदी महिला सम्मेलन में भाग लेंगी. इधर राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर बांसवाडा संभागीय आयुक्त नीरज के पवन आज बेनेश्वर धाम पहुंचे. जहां पर उन्होंने डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह व बांसवाड़ा कलेक्टर इन्द्रजीत यादव के साथ राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया. वहीं धाम पर दौरे की तैयारियों को लेकर दोनों जिलों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली.

पढ़ें:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जल्द आएंगी राजस्थान, दौसा और चूरू में प्रशासन अलर्ट

बैठक में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियो पर चर्चा की और उपस्थित सभी विभागों के अधिकारियों को प्रोटोकॉल के अनुसार तैयारी करने के निर्देश दिए. बैठक में संभागीय आयुक्त ने विभागवार जिम्मेदारी तय की. उन्होंने राष्ट्रपति के दौरे को लेकर हैलीपैड, वीवीआईपी सुरक्षा, बैठक, पांडाल, सभास्थल सहित हर बिन्दु पर विस्तार से चर्चा करते हुए व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए.

Last Updated : Feb 6, 2024, 11:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details