डूंगरपुर.देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का 14 फरवरी को डूंगरपुर जिले का दौरा प्रस्तावित है. राष्ट्रपति मुर्मू डूंगरपुर जिले के बेणेश्वर में राजिविका की ओर से लखपति दीदी सम्मेलन में भाग लेंगी. इधर राष्ट्रपति के दौरे को लेकर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने डूंगरपुर और बांसवाड़ा कलेक्टर के साथ दौरे की तैयारियों का जायजा लिया और दोनों जिलों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली.
देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 14 फरवरी को डूंगरपुर जिले के बेणेश्वर धाम आ सकती हैं. जहां वे राजिविका की ओर से लखपति दीदी महिला सम्मेलन में भाग लेंगी. इधर राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर बांसवाडा संभागीय आयुक्त नीरज के पवन आज बेनेश्वर धाम पहुंचे. जहां पर उन्होंने डूंगरपुर जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह व बांसवाड़ा कलेक्टर इन्द्रजीत यादव के साथ राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया. वहीं धाम पर दौरे की तैयारियों को लेकर दोनों जिलों के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली.