राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जल्द आएंगी राजस्थान, दौसा और चूरू में प्रशासन अलर्ट - मेहंदीपुर बालाजी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू फरवरी महीने के दूसरे हफ्ते में राजस्थान आ सकती हैं. उनके संभावित दौरे को लेकर दो जिलों का प्रशासन तैयारी को अंजाम देने में जुटा है. माना जा रहा है कि राष्ट्रपति इस दौरान सालासर बालाजी या फिर मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन भी कर सकती हैं.

President Droupadi Murmu
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 31, 2024, 11:25 PM IST

दौसा. देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संभावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव के मुताबिक राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दौसा दौरा प्रस्तावित है. हालांकि कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा फिलहाल तैयार नहीं हुई है. संभावना है कि 14 फरवरी को राष्ट्रपति राजस्थान आ सकती हैं. इस दौरे पर वे मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन कर सकती हैं. इस दौरान उनका मंदिर की आरती में भी शामिल होने का कार्यक्रम है.

कलेक्टर-एसपी ने देखी तैयारी: बुधवार को दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार के साथ पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने मेहंदीपुर बालाजी में व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान हेलीपैड को लेकर संभावित जगहों का भी दौरा किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से जिला स्तर के बड़े अधिकारियों ने मेहंदीपुर बालाजी के आसपास चार जगह को चॉपर उतारने के लिए चिन्हित किया है.

पढ़ें:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का राजस्थान दौरा, लखपति दीदी कार्यक्रम में बोलीं-देश की हर एक महिला स्वयं सशक्त बने

इस दौरान एडीएम बीना महावर और सिकराय एसडीएम नवनीत कुमार मौजूद रहे. एसडीएम नवनीत कुमार ने बताया कि राष्ट्रपति के संभावित दौरे को लेकर हैलीपेड के लिए चिन्हित की गई जगहों की सफाई करवाई जा रही है. ऐसे में राष्ट्रपति की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली टीम के आने के बाद ही हैलीपेड की जगह का फाइनल डिसीजन होगा. हालांकि जल्द ही राष्ट्रपति के दौरे को लेकर ऑफिशल लेटर जारी होने की संभावना है.

पढ़ें:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की रूमा देवी की तारीफ, बोलीं- अपनी प्रतिभा के बल पर देश का नाम रोशन कर रही हैं

धार्मिक पर्यटन को भी लगेंगे पंख:दौसा में राष्ट्रपति के इस दौरे के बाद माना जा रहा है कि प्रदेश के धार्मिक पर्यटन को भी पंख लगेंगे. इससे पहले सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति के साथ एक रोड शो भी आयोजित किया था. राम मंदिर के उद्घाटन के बाद संभावना है कि अब देश में धार्मिक पर्यटन पर सैलानियों का जोर रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details