झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का झारखंड दौरा, सुरक्षा-कारकेड रिहर्सल के बाद जवानों को किया गया ब्रीफ

President visit to Jharkhand. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मंगलवार को राष्ट्रपति के कारकेड का रिहर्सल किया गया. वहीं सेंट्रल यूनिवर्सिटी में सुरक्षा में तैनात जवानों को वरीय अधिकारियों के द्वारा ब्रीफ भी किया गया.

President visit to Jharkhand
President visit to Jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 27, 2024, 5:42 PM IST

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड दौरे को लेकर तैयारी

रांची:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के झारखंड दौरे को लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है. राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर आईपीएस, डीएसपी सहित 2000 फोर्स की तैनाती कार्यक्रम स्थल सहित पूरे रुट में की गई है. मंगलवार को रांची पुलिस के वरीय अधिकारियों के द्वारा राष्ट्रपति के कारकेड का रिहर्सल भी किया गया. रांची एयरपोर्ट से लेकर कारकेड मनातू स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी तक पहुंचा, जिसका जायजा वरीय अधिकारियों ने लिया और जरूरी निर्देश दिए.

जवानों को किया गया ब्रीफ

मंगलवार को रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात अफसरों और जवानों को ब्रीफ भी किया गया. राष्ट्रपति की सुरक्षा में तनाव जवानों को निर्देश दिया गया है कि वह अपनी ड्यूटी के प्रति सजग रहें. जिस रूट लाइन से राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा वहां पूरी तरह से पुलिसकर्मी को सतर्क रहना है. काफिले के रास्ते में पड़ने वाले सभी ऊंची बिल्डिंगों पर पुलिस के स्नाइपर जवानों को तैनात किया गया है.


कर्मियो के लिए विशेष पास

सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल पर टेंट, साउंड समेत अन्य काम कर रहे कर्मियों की पूरी डिटेल्स पुलिस ने ले ली है. सत्यापन के बाद ही सभी कर्मियों को पास निर्गत किया गया है. डीसी-एसपी के संयुक्त साइन वाले पास से ही कर्मी कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश कर सकते हैं.

पांच जोन में बांटा गया कार्यक्रम स्थल

कार्यक्रम स्थल को पांच जोन में बांटा गया है. हर जोन में सुरक्षा का प्रभार आईपीएस अधिकारियों के जिम्मे है. आपातकालीन स्थिति के लिए दो कारकेड की भी व्यवस्था गई है. बता दें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 28 फरवरी को रांची आ रही हैं. इस दौरान उनका सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के दीक्षांत समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details