पटना: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के बाद आज राष्ट्रपतिद्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचीं हैं. देश के सबसे पुराने मेडिकल कॉलेज पटना मेडिकल कॉलेज के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं. इस शताब्दी वर्ष समारोह में राष्ट्रपति शामिल होंगी. पटना के गांधी मैदान के पास स्थित बापू सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
पीएमसीएच के पहले फेज के भवन का उद्घाटन: आज राष्ट्रपति के कार्यक्रम में बिहार के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे. बता दें कि पीएमसीएच एशिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बन रहा है. 5000 करोड़ से अधिक की राशि वाले इस अस्पताल में 5000 बेड से अधिक बेड हैं. राष्ट्रपति पीएमसीएच के पहले फेज के भवन का उद्घाटन भी करेंगी. कार्यक्रम में पटना मेडिकल कॉलेज के 3500 पूर्व और वर्तमान छात्र फैकल्टी मेंबर मौजूद रहेंगे.
क्या है राष्ट्रपति का मिनट टू मिनट कार्यक्रम:राष्ट्रपति इस समारोह में लगभग एक घंटे तक उपस्थित रहेंगी. राष्ट्रपति आज 11:00 बजे वायु सेना की विशेष विमान से पटना हवाई अड्डा पहुंचेंगी. वहां राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ बिहार सरकार के वरिष्ठ मंत्री स्वागत करेंगे. इसके बाद यहां से वह राज भवन के लिए प्रस्थान करेंगी. राज भवन में विश्राम के बाद ज्ञान भवन के कार्यक्रम के लिए रवाना होंगी. राष्ट्रपति दोपहर 12:15 बजे कार्यक्रम में भाग लेंगी और 1:15 बजे तक वहीं रहेंगी. वहीं राष्ट्रपति पटना साहिब स्थित तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब जा सकती हैं. राष्ट्रपति के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के सख्त प्रबंध किए गए हैं.