झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कल्पना सोरेन को झामुमो में बड़ा पद देने की तैयारी! भाजपा ने कहा- हेमंत सोरेन की पत्नी होने का मिल रहा लाभ - KALPANA SOREN BIG POST IN JMM

कल्पना सोरेन को झामुमो में बड़ा पद दिए जाने की तैयारी की जा रही है. उन्हें महिला मोर्चा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.

Kalpana Soren big post in JMM
कल्पना सोरेन हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 16, 2025, 8:34 PM IST

रांची: झारखंड की राजनीति में तेजी से लोकप्रियता की शिखर पर पहुंची गांडेय से झामुमो विधायक और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा में बड़ा पद देने की तैयारी चल रही है. पार्टी के विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि कल्पना सोरेन को पार्टी का केंद्रीय महासचिव या फिर झामुमो महिला मोर्चा का केंद्रीय अध्यक्ष बनाया जा सकता है.

झामुमो और बीजेपी नेता के बयान (ईटीवी भारत)

झारखंड की राजनीति की धूमकेतु हैं कल्पना- मनोज पांडेय

झामुमो की लोकप्रिय महिला नेता को पार्टी में जिम्मेदारी भरा बड़ा पद देने की खबर मात्र से झामुमो के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. वहीं पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कल्पना सोरेन को झारखंड की राजनीति का धूमकेतु बताया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने हमें परेशानी में डालने के लिए साजिश रचकर हमारे नेता को जेल भेजा था. ऐसी संकट की घड़ी में जिस तरह से उन्होंने पार्टी के लिए काम किया उससे यही कहा जा सकता है कि पार्टी को विपत्ति काल में अमूल्य संपत्ति की प्राप्ति हुई है.

केंद्रीय महाधिवेशन में हो सकती है कल्पना के नाम की घोषणा

पार्टी के विश्वसनीय सूत्र बताते हैं कि फरवरी या मार्च में झारखंड मुक्ति मोर्चा का केंद्रीय महाधिवेशन होने की संभावना है, उसी महाधिवेशन में पार्टी के अंदर कल्पना सोरेन को मिलने वाली जिम्मेदारी की घोषणा की जाए.

हेमंत के जेल जाते ही शुरू हो गयी थी कल्पना को प्रोजेक्ट करने की कवायद- भाजपा

झारखंड मुक्ति मोर्चा के संगठन में कल्पना सोरेन को बड़ी जिम्मेदारी देने पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि इसमें नया कुछ नहीं है. जब हेमंत सोरेन को जेल गए थे तब से ही कल्पना सोरेन को प्रोजेक्ट करना शुरू हो गया था. यह झामुमो का परिवारवाद है, जहां और भी योग्य नेताओं की मौजूदगी के बावजूद पार्टी की कमान सोरेन परिवार के इर्द गिर्द ही रहे, यह हमेशा से होता आया है. अब हेमंत सोरेन के बाद कमान कल्पना सोरेन के हाथों में रहे इसके लिए यह सब किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:

कल्पना सोरेन का बयान, कहा- लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करेंगे सीएम हेमंत

महाकाल के दरबार में सीएम हेमंत ने लगाई हाजिरी, राज्यवासियों की सुख समृद्धि की कामना की

ABOUT THE AUTHOR

...view details