उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सर्दी की आहट के साथ यूपी में शुरू हुई बाढ़ रोकने की तैयारी, सीएम योगी ने की तैयारियों की समीक्षा - CM YOGI MEETING IN LUCKNOW

लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा रविवार को की. उन्होंने अगले साल बाढ़ सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिये.

Photo Credit- ETV Bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 20, 2024, 4:01 PM IST

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को बैठक के दौरान सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने विभाग को कार्यों की समयबद्धता, गुणवत्ता और कर्मचारियों की ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान देने को कहा. साथ ही, उन्होंने अगले वर्ष बाढ़ से बचाव की कार्य योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए. कार्य की समयबद्धता और गुणवत्ता पर जोर बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जाए.

उन्होंने कहा कि देरी से न केवल लागत बढ़ती है, बल्कि जनता को भी लाभ मिलने में देर होती है. इसलिए कार्यों की समयबद्धता प्राथमिकता होनी चाहिए. विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

कर्मचारियों की ट्रेनिंग अनिवार्य: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की क्षमता बढ़ाने के लिए उन्हें उचित प्रशिक्षण दिया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि नई तकनीकों का उपयोग कर कार्यों की गुणवत्ता और दक्षता में सुधार किया जा सकता है. ट्रेनिंग के माध्यम से कर्मचारियों को आधुनिक तकनीकों से अवगत कराया जाना चाहिए, ताकि बाढ़ नियंत्रण और जल प्रबंधन के कार्य प्रभावी ढंग से किए जा सकें.

बाढ़ सुरक्षा के लिए कार्य योजना तैयार करने का निर्देश: मुख्यमंत्री ने आने वाले वर्ष में संभावित बाढ़ के खतरे से निपटने के लिए पहले से तैयार रहने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचाव के लिए अगले वर्ष की कार्य योजना जन प्रतिनिधियों और जिला प्रशासन के साथ मिलकर तैयार की जाए. योजना के तहत बाढ़ संभावित क्षेत्रों की पहचान कर, वहां तटबंधों की मरम्मत, जल निकासी व्यवस्था और अन्य आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी की जानी चाहिए. बैठक में प्रमुख सचिव सिंचाई और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया और मुख्यमंत्री को विभाग के चल रहे कार्यों की प्रगति से अवगत कराया.

कर्मचारियों की क्षमता बढ़ाने के लिए उन्हें उचित प्रशिक्षण दिया जाए: सीएम योगी (Photo Credit- ETV Bharat)

सीएम योगी को मिला 54 लाख रुपये लाभांश का चेक: प्रदेश के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लाभांश का चेक सौंपा. कॉरपोरेशन ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को 54 लाख लाभांश का चेक सौंपा है. इस दौरान जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1448.24 करोड़ रुपये रहा कॉरपोरेशन का टर्नओवर: जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि यूपी प्रोजेक्ट्स कॉरपोरेशन नित नई ऊचाइयों को प्राप्त कर रहा है. वित्तीय वर्ष 2023-24 में कॉरपोरेशन का टर्नओवर 1448.24 करोड़ रुपये रहा. कॉरपोरेशन द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में अर्जित टैक्स पूर्व लाभ, जोकि कॉरपोरेशन की स्थापना से अब तक का सर्वाधिक 87.80 करोड़ रुपये है.

वहीं वित्तीय वर्ष 2023-24 में टर्नओवर और लाभ का अनुपात 6.06 है. इस वित्तीय वर्ष में 30.65 करोड़ रुपये का आयकर भुगतान किया गया जबकि अप्रत्यक्ष कर जीएसटी 323 करोड़ रुपये रहा. इसी तरह वित्तीय वर्ष का अर्जित ब्याज का भुगतान 78 करोड़ रुपये है. वित्तीय वर्ष 2022-23 में 62.04 करोड़ का नेट प्राफिट अर्जित किया.

जलशक्ति मंत्री ने बताया कि कॉरपोरेशन का वित्तीय वर्ष 2019-20 में 417.86 करोड़ रुपये, वित्तीय वर्ष 2020-21 में 478.69 करोड़ रुपये, वित्तीय वर्ष 2021-22 में 843.77 करोड़ रुपये, वित्तीय वर्ष 2022-23 में 982.54 करोड़ रुपये टर्नओवर रहा. इसी तरह नेट प्राफिट वित्तीय 2019-20 में 7.69 करोड़ रुपये, वित्तीय वर्ष 2020-21 में 13.52 करोड़ रुपये, वित्तीय वर्ष 2021-22 में 42.31 करोड़ रुपये, वित्तीय वर्ष 2022-23 में 62.04 करोड़ रुपये रहा.

ये भी पढ़ें-मिडिल क्लॉस के लोगों के लिए अपना घर लेने का मौका; मेडा मेरठ में दे रहा 568 प्लॉट, 6 हाउसिंग प्रोेजक्ट तैयार, जानिए डिटेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details